• डबल स्टोरी और 27 कमरों का होगा पंचायत भवन
• पंचायत सरकार भवन में मॉडल पार्क का भी होगा निर्माण
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा। सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के खैरवार पंचायत के ढेलहारी गांव में लगभग 2 करोड़ 72 लाख के लागत से मॉडल पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाएगा।
खैरवार पंचायत के मुखिया मिक्की सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने संयुक्त रूप से निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर मुखिया ने कहा कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण हो जाने से आम नागरिकों एवं पंचायत वासियों को एक ही छत के नीचे कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा तथा कार्य आसानी से होगा। पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर की स्थापना होगी समेत अन्य कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। पंचायत भवन बन जाने से लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह पंचायत भवन रिविलगंज प्रखंड का पहला मॉडल पंचायत भवन होगा।
यह योजना एलइओ द्वारा स्वीकृत की गई है। जिसकी प्रकलित राशि 2 करोड़ 72 लाख रूपये है। दो मंजिला पंचायत सरकार भवन में कुल 27 कैमरा बनाया जाएगा इसके साथ ही मीटिंग के लिए हॉल का भी निर्माण किया जाएगा। पंचायत सरकार भवन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने बताया कि पंचायत सरकार भवन परिसर में मॉडल पार्क का भी निर्माण कराया जाएगा।