* मोदी ने अपना भाषण राम राम सा से किया
* पुष्कर राज महाराज की जय, ब्रह्मा जी, सावित्री माता की जय की
* मोदी ने अपने उद्बोधन में जय श्रीमन्नारायण भी किया
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर / अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा )
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय शंखनाद चुनावी रैली शनिवार को पुष्कर के मेला मैदान में आयोजित की । प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर पहुँचते ही हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया ।
देश के इतिहास में कभी कभी ऐसे मौके आते है जब उस देश के नागरिकों का एक फैसला अगले सैकड़ो वर्षो का भविष्य तय करता है। यह शनिवार को रैली में देखा गया ।मोदी ने कहा कि 2024 का यह चुनाव ऐसा ही बड़ा अवसर है। यह कोई सामान्य चुनाव नही है देश में कितने दशकों से जोड़ तोड़ वाली सरकारें चल रही थी ।गठबंधन की मजबूरियां हर किसी के अपने स्वार्थ में देश का हित पीछे छूट गया था । कांग्रेस के समय में देश का गांव, गरीब ,किसान, मजदूर, महिलाएँ,और युवाओं का जीना मुश्किल हो गया था । हर दिन अखबारों में घोटाले और आतंकी हमलों की खबरे छपती थी ।लेकिन 2014 में देश में एक बड़े बदलाव की शुरुआत हुई । दशकों बाद देश के जागृत मतदाताओं ने पूर्ण बहुमत की सरकार दी तो आज भारत समुंदर में बड़े बड़े पुल बना रहा है। पहाड़ों में सुरंग बनाकर सीमा की सुरक्षा बड़ा रहा है ।
यह शनिवार को पुष्कर के खचा खच मेला स्टेडियम में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के स्थापना दिवस पर विजय शंखनाद रैली को संबोधित कर रहे थे ।
मोदी जनता के फैसले व सही दिशा के मतदान की कीमत समझा रहे थे ।
मोदी सेना के हेलीकॉप्टर से पुष्कर के अस्थाई हेलीपेड पर उतरे और सीधे सभा स्थल पहुंचे जहा राज्य के मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्य मंत्री श्रीमती दिया कुमारी केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत सहित राज्य की शीर्ष नेतृत्व की केबिनेट ने भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया ।
*छोटा पड गया पांडाल ,भारी जन सैलाब उमड़ा
मोदी की सुनने भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा । सभा स्थल भी छोटा पड गया । मोदी के आने के एक घंटे पहले ही सभा स्थल खचा खच भर गया । हजारों लोगो को मेला स्टेडियम के बाहर खड़े रहकर ही मोदी का सम्बोधन सुनना पड़ा ।
*पांडाल चार जून चार सौ पार से गूंज उठा
मोदी के सभा स्थल पहुंचते ही चार जून चार सौ पार , जय श्री राम व मोदी मोदी के नारे से गूंज उठा ।
*मुख्यमंत्री ने पूजा सरोवर पर ब्रह्माजी के शीश नवाया
सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी हेलीकॉप्टर से दोपहर एक बजे पुष्कर पहुंचे । श्री शर्मा ने जगत पिता ब्रह्मा मंदिर दर्शन किए व ब्रह्म सरोवर की पूजा अर्चना कर वेदोक्त परंपरा से दुग्धाभिषेक किया और देश की खुशहाली की कामना की । मुख्यमंत्री शर्मा के पुस्तैनी पंडित नरेश पाराशर रायता पंडा ने पूजा अर्चना करवाई ।
मुख्यमंत्री शर्मा ने हेलीपेड के पास स्तिथ होटल न्यू होरिजन स्टरलिन में नगर के विद्वान तीर्थ पुरोहित समुदाय से संवाद किया और पुष्कर के धार्मिक महत्व व समस्या से रूबरू हुए ।
*उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी धोका ब्रह्म सरोवर
उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने ब्रह्म घाट पर वेदोक्त मंत्रोच्चार से ब्रह्म सरोवर का दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की और भाजपा सरकार की लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय की कामना की । श्रीमती दिया कुमारी के साथ केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत , राज्य मंत्री ओंकार सिंह लखावत , पालिका अध्यक्ष कमल पाठक पालिका उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि साथ थे। श्रीमती दिया कुमारी को जयपुर राजघराने के तीर्थ पुरोहित पंडित रूप चंद पंडित चंद्र शेखर राजोरिया ने श्रीफल दक्षिणा के साथ पूजा अर्चना करवाई ।
Comments are closed.