मोहम्मद सिराज हुए इस दिव्यांग गेंदबाज के मुरीद, डीसीसीआई के महासचिव रविकांत चौहान के सोशल मीडिया एक्स पर हुआ था वीडियो वायरल
Differently Abled Bowler Video: भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने क्रिकेट करियर के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी हमेशा एक्टिव रहते हैं। वे क्रिकेट जे जुड़ी हर पल को शेयर करते हैं। ऐसे में डिफरेंटली -एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ़ इंडिया (डीसीसीआई) के महासचिव रविकांत चौहान के सोशल मीडिया एक्स पर एक दिव्यांग गेंदबाज का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। यह वीडियो एक दिव्यांग गेंदबाज का है ,जो अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाज को परेशान कर रहा है, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया था।
वीडियो वायरल हुआ दिव्यांग गेंदबाज
मोहम्मद सिराज ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर क्रिकेट राजा नाम के एक इंस्टा पेज का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक दिव्यांग गेंदबाज गेंदबाजी करता नजर आ रहा है। वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए मोहम्मद सिराज ने लिखा ‘रिस्पेक्ट’. जिसके बाद सिराज के फैंस वीडियो पर जाकर उस दिव्यांग गेंदबाज की तारीफ कर रहे है। स्टोरी लिखे जाने तक वीडियो को 20 लाख बार देखा जा चुका है. इसके अलावा इसे २ लाख ४२ हज़ार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं । कमेंट्स की भी भरमार है ।
https://www.instagram.com/p/C__N3ToSglH/
कौन है ये दिव्यांग गेंदबाज?
क्रिकेट राजा नाम के इंस्टाग्राम पेज से पहले डिफरेंटली -एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ़ इंडिया (डीसीसीआई) के महासचिव रविकांत चौहान के इंस्टाग्राम और एक्स पेज पर भी 14 सितंबर को यही वीडियो शेयर किया गया था। जिसमें बताया गया था कि यह गेंदबाज पंजाब का है। साथ ही इस वीडियो में की जा रही कमेंट्री पंजाबी भाषा में की जा रही है।
https://x.com/imRaviKChauhan/status/1834924877805240760?t=s4FvSVPUMeuForCYzWwQRw&s=08
उन्होंने एक्स पेज पर लिखा “जिस जज़्बे से पंजाब का यह दिव्यांग खिलाड़ी बोलिंग कर रहा है। ऐसे बोलिंग करना इनको किसी ने सिखाया नहीं बल्कि ये समाज को खुद सीखा रहा है कि अगर आप के अंदर कुछ कर गुजरने की क्षमता है तो आपको कोई रोक नहीं सकता चाहे आप शरीर से दिव्यांग हो। मैं आपके जज़्बे को सलाम करता हूँ “
Comments are closed.