समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र में तजिया जुलूस के दौरान छिटपुट विवाद के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम पर्व हुआ सम्पन्न।एसडीपीओ ने क्षेत्र का किया दौरा।
खानपुर थाना क्षेत्र में तजिया जुलूस के दौरान छिटपुट विवाद के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम पर्व हुआ सम्पन्न।एसडीपीओ ने क्षेत्र का किया दौरा।
मोहर्रम पर्व शांति व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस फोर्स को क्षेत्र में अलग अलग चौक चौराहों पर तैनात कर स्वंग थाना क्षेत्र में दौर लगाते देखे गये।
बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क : अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के करीब तीस लाइसेंस धारियों ने अपने अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण व एकता का मिसाल पेश करते हुए सौहार्द पूर्व मोहर्रम पर्व को मनाया,हालाकि कुछ जगहों पे दो अखाड़ों के बीच टाइम टेबल को लेकर तू तू मैं मैं होते दिखा गया।
लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासनिक व प्रखंड प्रसासन की तत्परता के कारण लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया गया,वही थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सदर टू एसडीपीओ विजय महतो भी इलमासनगर,मन्नेबाड़ा,खैरी,हरपुरश्याम,कादरचक,सिरोपट्टी,खतुआहा,सिरौल,श्रीपुर गाहर,दिनमनपुर उत्तरी व दिमनपुर दक्षिणी,खानपुर उत्तरी एंव खानपुर दक्षिणी,मसीना सहित अन्य अखाड़ों का दौरा करते रहे।बतादें कि क्षेत्र में अमन चैन बरकरार रहे और शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम पर्व सम्पन्न हो सके
इसके लिए उन्होंने थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर रूटचार्ट तैयार किया गया।जिसके बाद उन्होंने सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए क्षेत्र में बने रहने की सलाह दिया।वहीं उन्होंने खुद कई अखाड़े का भार उठते हुए थाना क्षेत्र में अखाड़े पर दौड़ लगाते रहे।
वहीं सिरोपट्टी में शांतिपूर्ण ताजिया जुलूस हो सके इसको लेकर पूर्व उप प्रमुख पवन देव प्रसाद सिंह,पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,नीरज कुमार,थाना अध्यक्ष मोहम्मद फहीम व प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा,सीओ मनीष कुमार, राजद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कलाम खां, मोहम्मद इसाक,लाल खां,नेमत खां,मोहम्मद मंजर मौके पर मौजूद रहे।
Comments are closed.