बिहार न्यूज़ लाईव मुंगेर डेस्क: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान एडीआर भवन में सोमवार को विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की बैठक हुई.
आगामी 14 सितंबरको आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आलोक गुप्ता के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव कुमार पंकज ने अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में मौजूद जिला वन पदाधिकारी, जिला दूरसंचार पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी,श्रम अधीक्षक माप- तौल पदाधिकारी नगर आयुक्त नगर निगम को संबोधित करते हुए कहा अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित करें ताकि लोक अदालत में दो पक्षों की आपसी सहमति से अत्याधिक मामलों को निपटारा जा सके.
अधिक से अधिक पक्षकारों को नोटिस निर्गत करें तथा प्री- सीटिंग पर ध्यान दे ताकि लोक अदालत के दिन अधिक से अधिक वादों का निष्पादन हो सके. मालूम हो कि इससे 9 अगस्त को विभिन्न बैंकों के पदाधिकारियों के साथ भी बैठकें हुई. बैंक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है अधिक से अधिक लोगों को नोटिस निर्गत करें.
Comments are closed.