- Sponsored Ads-
-डॉ० संजय ( हाजीपुर) – माँ शारदे की पूजा-अर्चना भक्ति भाव के साथ की गई। कुछ श्रद्धालुओं के द्वारा रविवार को सरस्वती पूजा की गई। स्थानीय ऐतिहासिक गाँधी आश्रम मोहल्ला के एक निजी विद्यालय में रविवार को सरस्वती पूजा के क्रम में सात नन्हीं बालिकाओं की पूजा-अर्चना और विद्यालय परिवार के द्वारा– माँ शारदे कहाँ तू वीणा बजा रही हो — गा कर आरती की गई। इस विद्यालय के निदेशक, पाण्डेय ब्रज नन्दन ने बताया कि इस विद्यालय में साल में दो बार सांकेतिक रूप में नन्हीं बालिकाओं की पूजा-अर्चना की जाती है । नवरात्र के समय में भी देवी स्वरूपा इन बच्चियों की पूजा-अर्चना वर्षों से की जाती रही है।इन नन्हीं बच्चियों की सांकेतिक पूजा-अर्चना होने से अभिभावकों तथा मोहल्लावासियों में हर्ष है।
- Sponsored Ads-