Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

मधेपुरा। सांसद दिनेशचंद्र यादव पहुंचे शेखपुर चमन, पुष्पांजलि अर्पित कर किए समाजसेवी स्व.बद्री यादव को याद

1,676

- sponsored -

🔴 स्व. बद्री यादव के तैल चित्र पर  पुष्पांजलि अर्पित कर सांसद दिनेशचंद्र यादव ने किया याद।

बिहार न्यूज लाइव / मधेपुरा।

क्षेत्रीय दौरा के दौरान शुक्रवार को साढ़े 12 बजे मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव  उदाकिशुनगंज प्रखंड के शेखपुर चमन  पहुंचे । शेखपुर चमन में उन्होंने जिला महासचिव सह सांसद प्रतिनिधि अनिल कुमार उर्फ बबलू यादव के निवास स्थान पर पहुंचकर उनके बड़े पिताजी समाजसेवी स्व.बद्री यादव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बबलू यादव ने की।

🔴 समाजसेवी स्व.बद्री यादव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई याद:

बताते चलें कि 108 वर्षीय समाजसेवी श्री बद्री यादव का देहांत 12 जनवरी 2024 को ही हुआ था। सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव ने पुरैनी के बलिया में किसान मेला के उद्घाटन में जाने के क्रम में उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलने की इच्छा जताई। इस दौरान सांसद ने स्व.श्री यादव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके कृतित्व को याद किया।

🔴 सांसद दिनेशचंद्र ने कहा :

इस कार्यक्रम के दौरान सांसद ने अपने क्षेत्र के ग्वालपाड़ा से खुरहान जाने वाली सड़क यथा झझड़ी से नयानगर के जल्द पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ होने की बात मीडिया को बताई। उन्होंने कहा कि इस सड़क के पुनर्निर्माण से इस क्षेत्र की जनता को मधेपुरा,पुर्णियां,भागलपुर तथा सहरसा जाने में कनेक्टिविटी सुलभ और सरल हो सकेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले इस सड़क का कार्य पूर्ण हो जाएगा।

- Sponsored -

🔴 सांसद प्रतिनिधि बबलू ने कहा :

सांसद प्रतिनिधि सह जदयू जिला महासचिव बबलू यादव ने कहा कि इस बार एनडीए बिहार में लोकसभा की 40 में 40 सीट जीतेगी और विधानसभा चुनाव में पुनः एनडीए की सरकार बनेगी। सांसद प्रतिनिधि बबलू ने कहा कि यादव समाज राजद के बहकावे में अब नहीं आने वाली है। यादव समाज आनेवाली चुनाव में केवल नीतीश-मोदी की एनडीए सरकार को वोट करेगी।

🔴 जदयू नेता ध्रुव ने कहा:

इधर जदयू नेता ध्रुव कुमार झा ने कहा कि मधेपुरा के विकास पुत्र लोकप्रिय सांसद दिनेशचंद्र यादव के खून में राजनीति है। सांसद समाज के अन्तिम वर्ग के लोगों को उठाने के लिए कृत संकल्पित हैं। उन्होंने ये भी कहा कि सभी एनडीए कार्यकर्ता बिहार में एनडीए को लोकसभा चुनाव में 40 में 40 सीट जीताने हेतु कृत संकल्पित है।

🔴 भाजपा नेता गणगण चौधरी ने कहा:

दूसरी ओर श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के भाजपा महामंत्री सुबोध चौधरी “गणगण” ने   कहा कि वर्तमान मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव कोशी क्षेत्र के विकास पुरुष कहे जाते हैं। उन्होंने कहा कि मधेपुरा सांसद के रूप में जो भी एनडीए का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा उनका एनडीए कार्यकर्ता तहे दिल से स्वागत करेगा और लोकसभा का 40 में 40 सीट जीताकर भेजेगा। श्री चौधरी ने कहा कि नीतीश ने बिहार में एनडीए सरकार बनाकर आइएनडीआइए गठबंधन की कमर ही तोड़ दी। इससे बिहार में एनडीए कार्यकर्ता जहां खुश हैं वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में इसका बेहतर परिणाम मिलने की बातें भी  कही।

मधेपुरा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विजेन्द्र नारायण यादव,आलमनगर प्रखंड के जदयू  नेता चंद्रशेखर सिंह सहित सभी उपस्थित सदस्यों ने बारी-बारी से दिवंगत के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और अपना-अपना वक्तव्य भी रखा।

इस पुष्पांजलि कार्यक्रम के अवसर पर संपादक चंदन कुमार झा, पत्रकार संजीव कश्यप,सुमन सिंह,गुड्डू कुमार ठाकुर तथा अरविंद यादव,डब्ल्यू भगत,रंजित यादव,सुधीर यादव,योगेन्द्र यादव,विलास यादव,शंभु यादव,रेनु कुमारी,निक्की कुमारी,संजन कुमारी,नीतु कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More