बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क जिला संवाददाता रंजीत कुमार /मधेपुरा: जनहित एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से शुरू होने पर जदयू कार्यकर्ताओं से सहित व्यवसायी वर्ग के लोगों को खुशी व्यक्त करते हुए सांसद
दिनेश चंद्र यादव के प्रति आभार जताया है। आभार जताते हुए लोगों ने कहा कि जनहित का परिचालन पूर्णिया से होने की वजह से अब मधेपुरा के लोगों का पटना आना जाना आसान हो गया है। इससे आम लोगों सहित व्यवसायी वर्ग के लोगों को काफी फायदा होगा। सांसद प्रतिनिधि बिजेंद्र यादव ने बताया कि सांसद दिनेश चंद्र यादव के
प्रयास की वजह से मधेपुरा का तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि सांसद के प्रयास के वजह से ही कर्पूरी चौक पर आरओबी निमार्ण कार्य शुरू हो सका है। एनएच 106 तथा 107 पूर्ण होने की स्थिति में है। मधेपुरा में कामर्स कालेज से बायपास तुनीयाही, सुखासन, मानिकपुर, मरुआहा, नेहलपट्टी होते राजपुर रोड तक निर्माण किया जा रहा है। वहीं मुरलीगंज में मीरगंज से बायपास केपी कालेज के पीछे से होते हुए गौशाला चौक से आगे एनएच 107 को जोड़ती है। इसका भी निमार्ण कार्य तेजी से बढ़ रहा है। पुनः मधेपुरा से सिंहेश्वर बायपास, मनिकपुर से सिंहेश्वर केला बाड़ी तक के निर्माण हेतु डी पी आर तैयार किया जा रहा है। एन एच 107 में कई आरओबी का निमार्ण कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है। सांसद के पहल से जिले में चल रही विकास योजनाओं को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष डा.रमेश ऋषिदेव,सांसद प्रतिनिधि प्रो. बिजेंद्र नारायण यादव, जदयू नेता योगेन्द्र महतो,अशोक कुमार चौधरी,नरेश पासवान, प्रो सुजीत कुमार मेहता, डा.बीबी प्रभाकर, गुड्डी देवी, नीरज कुमार,सत्यजीत यादव,नीलाकांत यादव, शहर प्रमुख व्यवसयी, मनीष सर्राफ, मंटू सर्राफ, बब्बू चौधरी , हरी चंद्र साह, प्रमोद अग्रवाल, आनंद प्राणसुखका, इम्तियाज आलम,भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान,पिंटू मेहता, हम के चंदन ऋषिदेव, राजकुमार मेहता, सफीक आलम, बबलू महतो, अरुण कुमार महतो, सहित सैकड़ों लोगों ने सांसद के विकास कार्यों की सराहना की है।
Comments are closed.