मुंगेर:धरहरा मे डीडीसी ने योजनाओ का लिया जायजा

Rakesh Gupta

मुंगेर/धरहरा :बुधवार को मुंगेर के उपविकास आयुक्त अजीत कुमार ने धरहरा प्रखंड के धरहरा महरना पंचायत में विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया । इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र , हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर , +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय महरना एवं गांव के महादलित लोगों से मिलकर राशनकार्ड , इंदिरा आवास योजना , शौचालय , जल नल योजना आदि की समस्याओं से अवगत हुए ‌। साथ ही पंचायत में सोकपिट निर्माण की जानकारी लिया ।

निरीक्षण के क्रम मे पंचायत रोजगार सेवक को पंचायत में नए योजना को खोलकर अधिक से अधिक लोगों को काम देने का निर्देश दिया ।

 

तत्पश्चात डीडीसी ने गीला कचरा एवं सूखा कचरा के रखरखाव के लिए संबंधित पंचायत में बनाया गया कचरा प्रबंधन शेड का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा पंचायत के लोगों को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में चयनित स्वच्छता कर्मी को कचरा देने के लिए जागरूक किया। मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार , बीडीओ मृत्युंजय कुमार, बीपीआरओ अर्चना कुमारी , सीओ पुजा कुमारी , डीपीओ शैलेन्द्र कुमार , मो० असगर अली , फारूख रहमान सहित प्रखंड के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।

Share This Article