मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट
मुंगेर: आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आलोक गुप्ता एवं सचिव दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय प्रवाल दत्ता, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो प्रदीप चौधरी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम धीरज कुमार मिश्रा, मुख्य न्यायाधिक दंडाधिकारी लाल बिहारी पासवान, प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी भोला सिंह के साथ न्यायिक दंडाधिकारी कविता अग्रहरी, ब्रज किशोर चौधरी, वर्तिका, रत्नेश कुमार द्विवेदी, निष्ठा, अनन्या, शक्तिमान भारती सहित न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे।