एसजीएफआई बालिका स्टेट खो- खो चैंपियन पहली बार बनकर मुंगेर के खिलाड़ियों ने बनाया इतिहास

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

स्टेट के टॉप जिला को हराकर पहली बार मुंगेर एसजीएफआई स्टेट जूनियर बालिका वर्ग चैंपियन बनकर कृतिमान स्थापित किया

हमारे टीम और खिलाड़ियों का संघर्ष सफल हुआ – हरिमोहन सिंह

महिला टीम प्रभारी टीम को छोड़कर गायब रहे , प्रशासन उप पर करवाई करें

- Sponsored Ads-

भागलपुर में 24अक्टूबर से 29 अक्टूबर को आयोजित एसजीएफआई अंडर -17 बालिका वर्ग खो- खो चैंपियनशिप -2024 का आयोजन बिहार सरकार के द्वारा की जा रही है , जिसमें कि मुंगेर के प्रतिभाशाली खो- खो खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और पहली बार अपने लीग के सभी जिलों को लगातार हराते हुए एसजीएफआई स्टेट जूनियर अंडर-17 बालिका खो- खो चैंपियन -2024 बनकर खो- खो खेल इतिहास में अपना नाम दर्ज किया । ये मुंगेर जिले के लिए गौरव की बात है , ये जानकारी मुंगेर जिला खो- खो संघ के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि लीग में मुंगेर ने पूर्वी चंपारण, नालंदा, दरभंगा को हराकर क्वार्टर में प्रवेश किया था फ़िर क्वाटर में सिवान को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया , सेमीफाइनल में बक्सर को हराकर फाइनल में प्रवेश फिर पुनः फाइनल में मेजबान भागलपुर जिला को 1 प्वाइंट से हराकर एसजीएफआई विजेता बनकर इतिहास रचा । भागलपुर जिला खेल विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित हुआ ।


उन्होंने बताया कि इन खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में सहभागिता सुनिश्चित करवाने हेतु स्पोर्ट्स टीचर संजीत कुमार यादव को जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा प्रभारी नियुक्त किया गया था । नियुक्ति लेटर मिलने के बावजूद भी मुंगेर जिला खेल पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए , इन खिलाड़ियों का भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया एवं स्पोर्ट्स टीचर संजीत कुमार यादव महिला टीम भागलपुर में उस टीम प्रभारी होने के बावजूद छोड़कर गायब हो गए दो- तीन दिन से बिना स्पोर्ट्स कार्यालय को जानकारी दिए। इसमें सेलेक्ट खिलाड़ी मुंगेर जिला खो- खो संघ के नेतृत्व में सीनियर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अमन कुमार के देखरेख में सालों भर से मेहनत कर रहे थे , उन्हें नौवगढी में फ्री ट्रेनिंग दी जा रही थी अफसोस कर मजबूरी में वो सभी बालिका खिलाड़ी बिना टीम प्रभारी के भागलपुर में आयोजित खो- खो एसजीएफ आई चैंपियनशिप में मैच खेलकर विजेता बनें ।

 

वहां पर बिना मुंगेर जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा नियुक्त टीम प्रभारी महिला खिलाडियों को पूरा करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा पर खिलाड़ियों ने हिम्मत नहीं हारी जिला खो- खो संघ की ओर से हर संभव मदद पहुंचाई गई। जिला खेल पदाधिकारी से अनुरोध है कि महिला टीम को उस टीम प्रभारी के ऊपर करवाई करने की अतिआवश्यकता है। इस तरह महिला खिलाड़ियों के भविष्य के साथ कितना बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है , एक तरफ सरकार खेल और खिलाड़ी को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है , और दूसरे तरफ मुंगेर में जिला खेल पदाधिकारी के आदेशों का मजाक बनाया जा रहा है। सभी खिलाड़ियों ने उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषी स्पोर्ट्स टीचर के उपर प्रशासनिक कार्रवाई करने का जिला खेल पदाधिकारी से अनुरोध किया है ।

भागलपुर में एसजीएफआई स्टेट जूनियर बालिका अंडर-14 खो- खो चैंपियन बनने पर मुंगेर जिला खेल पदाधिकारी अभिषेक कुमार , मुंगेर जिला खो- खो संघ के सेक्रेट्री एवं जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर हरिमोहन सिंह , आपदा विभाग के मनीष कुमार , जिला खेल कार्यालय में सुमित कुमार , ऋषि कुमार , एसजीएफआई खो- खो खेल के मुंगेर जिला संयोजक आशीष किशोर सहित जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन , मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन , मुंगेर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन , मुंगेर पीडब्लूडी संघ के गणमान्य पदाधिकारीगण एवं जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारीगण , समाजसेवी एवं राजनेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की एवं शुभकामाएं दी।

- Sponsored Ads-

Share This Article