खेलों इंडिया में मुंगेर के खिलाड़ियों का चयन होना गौरव की बात- हरिमोहन सिंह
मुंगेर के महिला खो- खो खिलाड़ियों ने लगातार अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं
पश्चिम बंगाल के हल्दिया में 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया खेलो ईस्ट एंड नॉर्थ ईस्ट सब जूनियर एवं में जूनियर वूमेन खो- खो लीग-2024 में भाग में भाग लेने के लिए मुंगेर जिला खो- खो संघ की दो बालिका खिलाड़ी का चयन हुआ है , ये जानकारी मुंगेर जिला खो- खो संघ के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि अस्मिता खेलो इंडिया खेलो ईस्ट एंड नॉर्थ ईस्ट सब जूनियर एवं में जूनियर वूमेन खो- खो लीग-2024 में लेने वाली खो- खो एसोसिएशन ऑफ बिहार की बिहार स्टेट सब जूनियर बालिका वर्ग खो- खो टीम में पाटम गांव निवासी पंकज कुमार की सुपुत्री कुमारी स्नेहा का चयन हुआ है , जो कि वर्तमान में सरस्वती विद्या मंदिर पुरानी गंज में क्लास टेंथ की छात्रा है ।
वहीं बिहार जूनियर बालिका खो- खो टीम में मासूमगंज निवासी डब्लू मंडल की सुपुत्री प्रियांशा कुमारी का चयन हुआ है , ये वर्तमान में प्लस टू मॉडल हाई स्कूल मुंगेर के इंटर क्लास इलेवंथ की छात्रा है। दो खिलाड़ियों का अस्मिता खेलों इंडिया गेम में सेलेक्शन होना मुंगेर जिला के लिए गौरव की बात है।
चयनित खिलाड़ियों को फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया बिहार मुंगेर चैप्टर के गौरव कुमार सिंह, मुंगेर जिला खो- खो संघ के सेक्रेट्री एवं जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर हरिमोहन सिंह , जंप रोप एसोसिएशन ऑफ बिहार , स्पेशल ओलंपिक भारत बिहार मुंगेर इकाई , जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन , मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन , मुंगेर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन , मुंगेर पीडब्लूडी संघ के गणमान्य पदाधिकारीगण एवं जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारीगण , समाजसेवी एवं राजनेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की एवं शुभकामाएं दी।
Comments are closed.