शहर में चल रहे कार्यों को समय सीमा के अंदर पूरी की जाए : नगर आयुक्त
फोटो बैठक करते नगर आयुक्त व अन्य
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा l सोमवार को नगर आयुक्त सुमित कुमार की अध्यक्षता मे जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार जल -जमाव से सम्बंधित बैठक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के संबधित पदाधिकारी तथा अभियंता के साथ हुई l बैठक में पूर्व के कार्यों की समीक्षा की गई l बैठक में
नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले पदाधिकारी को शो कॉज करने का आदेश संबंधित कर्मी को दिया गया l वहीं बुडको के सहायक अभियता को नगर आयुक्त ने शहरी क्षेत्रों में चल रहे खनुआ नाले के कार्यों की समीक्षा की l शहर मे खनुआ नाले का निर्माण मे तेजी लाने एवं एजेंसी को कार्य नहीं कराने के लिए शो कॉज करने को कहा गया l शहर में जल- जमाव का मुख्य कारण खनुआ नाले का निर्माण एवं सफाई नहीं कराने के लिए एजेंसी को नोटिस करने एवं बुडको के पी.डी. पदाधिकारी को बैठक में से अनुपस्थित रहने पर उन्हें शो कॉज करने को कहा गया l बैठक में बुडको को निर्देश दिया गया कि जहाँ खनुआ नाला का निर्माण हो रहा है,उसके आगे कच्चा नाले का निर्माण कराये l ताकि शहर को जल- जमाव से मुक्ति मिल सके l बैठक में नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि जहाँ खनुआ नाले का निर्माण हो रहा है, वहाँ जल -जमाव हो रहा है, उस जगह नाले की कटिंग करनी थी, लेकिन बुडको के एजेंसी द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है l जिसके लिए शहरी क्षेत्रों मे जल – जमाव का मुख्य कारण एवं जिम्मेदार बुडको है l खनुआ नाला का आउटफाल का निर्माण भी समय पर नहीं हो रहा है, जिससे शहर में जल – जमाव हो रहा है l इसके लिए खनुआ नाले से लिंक नाले को भी निर्माण कर उसमें जोड़ना था l लेकिन बुडको द्वारा नहीं किया जा रहा है l जिसके लिए सम्बंधित एजेंसी को शो कॉज का आदेश दिया गया l बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि खनुआ नाले निर्माण के पहले वहाँ से कचड़ा को पूर्ण सफाई कराने के उपरांत ही खनुआ नाले का निर्माण करें l
सहायक अभियंता बुडको द्वारा खनुआ नाले से 5 करोड़ की राशि को हटा दिये जाने पर नगर आयुक्त ने एजेंसी को पूर्व में दिए गए आदेश की अवहेलना है l बुडको द्वारा एक महीने से कोई भी कार्य नहीं किया गया l जबकि नमामि गंगे योजना द्वारा बताया गया कि नगर निगम के लिंक नाले को नमामि गंगे के नाले में कर दिया गया है I सफाई एजेंसी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर शो कॉज किया गयाl साथ ही कार्य में लापरवाही के कारण सफाई एजेंसी को पत्र के माध्यम विभाग को भेजनें के लिए सम्बंधित कर्मी को आदेश दिया गया I आरसीडी के द्वारा नाला के निर्माण एवं साफ -सफाई कराने तथा रोड के बगल में इट छोड़ दिया गया है,जिससे जल -जमाव हो रहा है,उसको जल्द हटाने का भी आदेश दिया गया l
नगर आयुक्त ने अंचल अधिकारी छपरा सदर को नाले के ऊपर अतिक्रमण किये गए लोगों को हटाने एवं कार्य योजना बनाकर देने को कहा गया l अनुमडल पदाधिकारी सदर छपरा को बैठक में अनुपस्थित होने के कारण शो कॉज किया गया l डीपीओ मनरेगा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नाले के बगल मे बढ़े घास को हटाने का आदेश दिया गया l
नगर आयुक्त ने कहा कि साधनापुरी में हो रहे खनुआ नाले का निर्माण में हुयुम पाईप के माध्यम से पानी की निकासी कराई जाए l वहीं रेलवे एवं डीपीओ मनरेगा को द्वारा जिला पदाधिकारी की बैठक में दिए गए आदेश की अवहेलना करने को लेकर शो कॉज किया गया l नगर आयुक्त ने कहा कि 8 अगस्त तक कार्य को पूर्ण करके कार्यालय को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे l भिखारी चौक से जो नाला निर्माण होना है, इसके लिए आरसीडी को जल्द से जल्द स्टीमेट को प्रशासनिक स्वीकृति कराकर कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे l
तथा इसके नाला का निर्माण एवं मैप दिखाने का भी आदेश दिया गया l जिला परिषद के कनीय अभियंता द्वारा साढ़ा ढाला के नीचे जिला परिषद की जमीन है, उस जगह के नाले का निर्माण कराने को लेकर नगर आयुक्त ने आदेश दिया l जिसके लिए बुडको द्वारा ऑलरेडी उसका नाले का इस्टीमेट दिया गया है, और मनरेगा के द्वारा नाले की सफाई कराई जानी है l शहर में जल -जमाव ना हो इसके लिए संबधित पदाधिकारी एवं अपने अपने क्षेत्रों में नालों की सफाई तथा नाले का निर्माण करें,और जिला पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से भी सूचित करेंगे l
बैठक में उप नगर आयुक्त अजीत कुमार,कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल विकास कुमार, सहायक अभियंता राजश्री, राहुल कुमार, सहायक अभियंता बुडको आनंद मोहन, नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैनेजर, डीपीओ मनरेगा, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, अरविन्द कुमार, स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, कनीय अभियता जिला परिषद डी एन दत्ता, कनीय अभियंता अभय कुमार, नवीन कुमार एवं अन्य एजेंसी उपलब्ध थे l
Comments are closed.