*नए वर्ष पर होगा यज्ञ घाट पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ आज
*56 भोग की झांकी सजाई जायेगी
* मंदिर में भी होगी सजावट
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) धार्मिक तीर्थ नगरी पुष्कर में नए वर्ष पर विभिन्न जगहों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा ।
इस अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल एवं समाजसेवी माधव पाराशर परिवार की ओर से पुष्कर सरोवर के यज्ञ घाट पर स्थित श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में सोमवार को 56 भोग की झांकी सजाकर ,संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। बताया जाता है मंडल के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिद्धेश्वर बालाजी मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम में सोमवार को प्रातः हनुमानजी के अभिषेक कर विशेष चोला चढ़ा कर ,विशेष श्रृंगार कर फूल बंगला सजाया जाएगा। बाद में मंडल द्वारा पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना व दुग्धाभिषेक होगा ।
तत्पश्चात् सिद्धेश्वर बालाजी की विशेष पूजा कर 56 भोग की झांकी सजेगी । बाद ही मंदिर में पुष्कर के भजन गायक दीनदयाल पाराशर, नरेंद्र उर्फ कालू पाराशर, गिरी पाराशर अपनी मधुर वाणी से सुंदरकाण्ड पाठ एवं भजनों की प्रस्तुति देंगे। दिन भर कार्यक्रम के दौरान शाम को महाआरती के बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
Comments are closed.