बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क भागलपुर में भाजपा के द्वारा ब्लॉक पंचायत सदस्य कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय रानी तालाब में किया गया।
जिसमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी इस कार्यशाला का उद्घाटन श्यामा प्रसाद मुख़र्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय जी की चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
वन्देमातरम गान स्वेता सिंह,प्रीति शेखर, स्वेता सुमन के द्वारा किया गया।
मंच संचालन दिलीप निराला ने किया
कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया।
कार्यक्रम में विद्यान परिषद सदस्य डॉ एनके यादव, सह क्षेत्रीय प्रभारी मनीष पांडेय,बांका अध्यक्ष विक्की मिश्रा एवं नवगाछिया जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने संबोधित किया। इस मौके पर उन्होने वहां उपस्थित पंचायत सदस्यों को पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों के चलते देश के गांव-गांव में विकास की रोशनी पहुंच रही है और लोग खुशहाल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक गरीबों का कल्याण नहीं होगा तब तक कुछ नहीं होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की चर्चा करते हुए कहा कि इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। कार्यशाला के दौरान खासकर जिला पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की गरीब हितैषी नीतियों के चलते 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उपर आए हैं।नरेंद्र मोदी की सरकार कमिटमेंट वाली सरकार है, जनता से किया वादा पूरा किया जाता है।भाजपा का लक्ष्य गांवों तक विकास पहुंचाना और सरकारी कल्याण योजनाओं के तहत पूर्ण कवरेज सुनिश्चित करना है।
कार्यशाला के द्वितीय सत्र को विद्यान परिषद सदस्य डॉ एनके यादव ने संबोधित किया तथा पार्टी के द्वारा पंचायतों को मजबूत करने के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।पार्टी कार्यकर्ताओं से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की गरीबों और ग्रामीण इलाकों में चलाए जा रहे विकास कामों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। पूरे देश भर में प्रधानमंत्री के द्वारा जो लोक कल्याणकारी योजना चलाया जा रहे हैं वह पंचायत में आप ही लोग धरातल पर उतारते हैं इसलिए पंचायत प्रतिनिधि का महत्व बहुत ही बढ़ जाता है।
तृतीय सत्र को क्षेत्रीय सह प्रभारी मनीष पांडेय ने संबोधित कर भाजपा कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा की।
उन्होंने लोगों से पंचायत समिति की बैठक में मुद्दों को खड़ा करने पर जोर देते हुए कहा कि यह प्लानिंग की जगह है। उन्होंने कहा कि यहीं से विकास की किरण निकलती है। उन्होंने कहा हमे अपना विजन भी गांव के लोगों को बताना पड़ेगा और आगे बढ़ना पड़ेगा।
इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी रामानंद चौधरी,बांका लोकसभा संयोजक हीरालाल मंडल,जिला प्रभारी लक्की महतो,पवन मिश्रा,कन्हाई मंडल,रोहित पांडेय,बंटी यादव,सतीश चंद्रा,प्रीति शेखर,भाजपा पंचयाती राज जिला संयोजक नरेंद्र झा,अभय वर्मन,दिलीप मिराला,उमाशंकर,विजय कुशवाहा, अभय घोष, योगेश पांडेय, मुकेश राणा,राजेश टंडन, स्वेता सुमन,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, इंदु भूषण झा,प्रदीप सिंह,स्वेता सिंह,बैद्यनाथ मंडल,सुबोध यादव, सिताँसू मंडल,राकेश राठौर,सुबोध मिश्रा,श्रीराम सिंह, सुमन भारती सहित पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे।
Comments are closed.