बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) धार्मिक नगरी पुष्कर में विख्यात नंदा देवी का डोला गुरुवार की रात्रि में पुष्कर पहुँच जायेगा । यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड आश्रम के अध्यक्ष डॉ एस एस तड़ागी ने बताया कि मा नंदा देवी का डोला डोला प्रतिवर्ष पुष्कर आता है उन्होंने बताया कि मा का डोला मुम्बई से रवाना हुआ जो गुजरात से होते हुए राजस्थान के जोधपुर होतें हुए गुरुवार की देर रात पुष्कर पहुँचेगा ।
माँ नंदा का ढोल ढमाके के साथ पुष्कर पहुँचने पर मारवाड़ बस स्टैंड पर भव्य स्वागत किया जाएगा । वहीं रात्रि विश्राम हेतु मॉं को उत्तराखंड आश्रम लाया जाएगा । शुक्रवार को प्रातः माँ का डोला की शोभायात्रा अजमेर पर्वतीय समाज द्वारा पुष्कर निकाली जाएगी ।
अध्यक्ष डॉ तड़ागी के अनुसार शोभायात्रा आश्रम से निकलेगी जो मुख्य गऊ पहुँचेंगी ।वहाँ पूजा अर्चना के पश्चात मॉं नंदा देवी का डोला पुष्कर नगर मुख्य बाज़ार, बद्री घाट, कुर्माचल घाट , वराह घाट होते गौतम आश्रम से होते हुए पुनः आश्रम पहुँचेगी । बाद में आश्रम में भंडारे का आयोजन किया जाएगा । इसके पश्चात मॉं नंदा देवी का डोला पुष्कर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी । बताया गया कि यह यात्रा 2800 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर गंतव्य पहुँचेगी ।
Comments are closed.