नेशनल दिव्यांग टी 20 टूर्नामेंट के लिए बिहार की टीम उदयपुर रवाना
चौथे राष्ट्रीय दिव्यांग टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ी खेलेंगे हौंसले की क्रिकेट
अमित गौरव के नेतृत्व में बिहार दिव्यांग खिलाड़ी देंगे अन्य टीमों को टक्कर
15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024 तक राजस्थान के उदयपुर में नेशनल फिजिकल डिसएबिलिटी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। जिसमें देश के 24 राज्यों की दिव्यांग क्रिकेट टीमों के 400 दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। हौंसले की इस क्रिकेट के इस जंग में भाग लेने के लिए बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उदयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। इस स्पर्धा में बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम अमित गौरव की कप्तानी में हौंसले की क्रिकेट खेलेगी।
डिफरेंटली-एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रेसिडेंट राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम के सदस्य उदयपुर में नेशनल फिजिकल डिसएबिलिटी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे, जिसका आयोजन डिफरेंटली-एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ़ इंडिया एवं नारायण सेवा संस्थान के सयुंक्त तत्वाधान द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन में दिव्यांग कल्याण हेतु काम करने वाली प्रसिद्ध सामाजिक संस्था नारायण सेवा संस्थान का भरपूर सहयोग हो रहा है।
इस टूर्नामेंट में बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान अमित गौरव होंगे। टीम के अन्य सदस्यों में पंकज कुमार, कुणाल कुमार, असित सिंह, मुहम्मद अंजार, बिट्टू मिश्रा, सूरज मणि, मोहन कुमार, शुवलेश कुमार, वकार यूनुस, बृजमोहन तिवारी, सुमित झा, कृष्णकुमार, रियाज आलम, मंजीत कुमार, अभय कुमार शामिल हैं। बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम उदयपुर के लिए रवाना हो चुकी है।
पीआरओ डॉक्टर गणेश दत्त पाठक सहित डीसीएबी के अन्य पदाधिकारियों ने बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम के सदस्यों को टूर्नामेंट में विजयश्री हासिल करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया है।