वरिष्ठ पत्रकार दीपक विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने दोषियों की 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग
बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून लागु करे सरकार :नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
वरिष्ठ पत्रकार दीपक विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने दोषियों की 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग
बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून लागु करे सरकार :नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
नालंदा :वरिष्ठ पत्रकार दीपक विश्वकर्मा पर जानलेवा पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने दोषियों की 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञात हो कि नालंदा जिले के वरिष्ठ पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को आज अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के पीपलतल मोड़ के पास हुई। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है।जानकारी के अनुसार, पत्रकार दीपक विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ राजगीर घूमने गए थे।राजगीर से बिहार शरीफ लौटते समय दीपनगर थाना क्षेत्र के पीपलतल मोड़ के पास अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार पत्रकार को गोली मार दी। गोली लगने से पत्रकार दीपक विश्वकर्मा बाइक से गिर गए। जबकि मोटरसाइकिल पर सवार पत्नी गिरकर जख्मी हो गए।
आसपास के लोगों ने उन्हें टोटो पर बैठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है। जख्मी पत्रकार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।घटना की सूचना मिलते ही नालंदा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।घटना की जानकारी मिलने के बाद नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा अस्पताल पहुंचकर घर घटना की जानकारी लिया है।
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने घटना की निंदा की है।नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।राष्टीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर ने कहा कि यह घटना लोकतंत्र पर हमला है। सरकार को बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून लागु करना चाहिए। मुख्यमंत्री नितीश कुमार को X सोशल मीडिया के द्वारा सुचना दी गई है। सरकार को पत्र लिखकर आरोपियों की गिरफ्तारी और दस लाख मुआवजे की मांग करेंगे। उनकी हालत चिंताजनक है। पटना एम्स रेफर किया गया है। गोली गर्दन में लगी है।
Comments are closed.