बिहार की सभी सीटों पर राजग की होगी जीत:सम्राट
फ़ोटो 08 संबोधित करते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय।महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत एकमा विधानसभा के जनता बाजार हाई स्कूल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जन आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी 1947 में हुई परंतु 2014 के बाद ही विकास हुआ समाज के प्रत्येक वर्ग विकास हुआ भारत को सोने का चिड़िया बनाना है भारत गरीब देश जाना जाता था परंतु आज उसका तस्वीर दुनिया में बदला है
दुनिया का आर्थिक महाशक्ति बनाया मोदी जी ने आरक्षण और संविधान के खतरे के नाम पर बनाने का काम करेंग लालू जी आरक्षण किसको दिया अपनी पत्नी और बेटा को सारण के बेटी को घर से निकाल कर बाहर किया !
बिहार का 40 सीट प्रधानमंत्री के झोली में डालना है जनता बाजार की जनता बाजार के भीड़ बता रहा है प्रधानमंत्री किसे बनाना है नीतीश कुमार के हाथ का मजबूत करना है साथ में स्वास्थ्य और कृषि मंत्री श्री मंगल पांडे जी चुनावी आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए कहां यह चुनाव देश विरोधी ताकतों पर लगाम लगाने का काम करेगा आप सभी हार्दिक शुभकामनाएं मतदान केंद्र पर जाकर अधिक से अधिक मत दे रिकॉर्ड वोट से चुनाव जीतना का काम करें हम महाराजगंज के रहने वाले हैं
प्रधानमंत्री विकास करने मजबूत प्रधानमंत्री बनाना है राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के समर्थित भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को महाराजगंज लोकसभा में भारी मतों से जीतने का आग्रह किया है कमल का फुल एबीएम के क्रम संख्या 2 पर बटन दबाकर मोदी जी को मजबूत करना है महाराजगंज लोकसभा में लगातार तीन बार चुनाव जीतने का रिकॉर्ड महाराजगंज का इतिहास लिखा जाएगा
चुनाव बनियापुर में चुनाव कार्यालय उद्घाटन सिग्रीवाल जी के द्वारा गया कार्यक्रम स्थल पर जय श्री राम नारा गूज रहा था राष्ट्रीय जनता पार्टी गठबंधन के नेता कार्यकर्ता वीरेंद्र ओझा सुदामा तिवारी बृजेश रमन कामेश्वर सिंह मुन्ना बृजमोहन सिंह अजीत सिंह अखिलेश शर्मा राखी गुप्ता सुप्रिया जायसवाल खुशबू ठाकुर राजमल कुशवाहा प्रफुल पांडे संदीप पांडे चैतन्य नाथ सिंह अवधेश पांडे पप्पू सिंह जयप्रकाश सिंह पूर्व जिला परिषद रूपेश सिंह सिंह छोटू दीपक कुमार सिंह विनय कुमार अविनाश चंद्र उपाध्याय जितेंद्र सोनी अजय राय ओम प्रकाश कुशवाहा शिवनाथ सिंह चंद्रशेखर सिंह मुकेश प्रसाद मुरारी लाल चौहान सुंदर राम शिवनाथ बिन आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.