सारण: एनडीए कार्यकर्ता आयोग के निर्देशों का पालन अवश्य करें: सिग्रीवाल, मतगणना में संयम के साथ प्रशासन का सहयोग करें
बिहार न्यूज़ न्यूज़ सारण डेस्क छपरा l महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मतगणना से पूर्व कार्यकर्ताओं को को निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों का हर हाल में पालन करें, और संयम के साथ मतगणना में प्रशासन का सहयोग करें l स्थानीय जगदम कॉलेज स्थित भारत सिंह के आवास सह चुनाव कार्यालय में मतगणना अभिकर्ताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए कही l बता दें कि महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार के रूप श्री सिग्रीवाल तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं, और इस बार हैट्रिक लगाने की तैयारी में है l
उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं से कहा कि
मतगणना के समय प्रशासन और चुनाव आयोग का भरपूर सहयोग करना है, किसी के प्रति अशोभनीय शब्द का उपयोग नहीं करना है, एक दूसरे का सम्मान देते हुए मतगणना में शामिल होना है l निवर्तमान सांसद ने यह भी कहा कि आप सभी कार्यकर्ता लगातार कई महीनों से मेहनत किया है, उसी का परिणाम 4 जून को मिलने वाला है l आपका व्यवहार और शालीनता ही परिचय है, एनडीए कार्यकर्ता सामाजिक सौहार्द बनाकर मतगणना में शामिल हों l उन्होंने कहा कि जिस तरह क्षेत्र में हमने विकास किया है,और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन से निश्चय ही जनता का आशीर्वाद मिलेगा l इस अवसर पर प्रमुख रूप से नेता व कार्यकर्ता भारत सिंह, विनोद सिंह,बलवंत सिंह, बृजेश रमन, राजनाथ सिंह, राजू देव कुमार सिंह, शांतनु कुमार, विवेक सिंह, अधिवक्ता प्रकाश रंजन निक्कू, वीरेंद्रजी,धनंजय राय,विनोदजी एवं विजयजी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे l
Comments are closed.