हाजीपुर: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर की गई समीक्षा के क्रम में डीएम द्वारा दिए गए आवश्यक निर्देश..
बिहार न्यूज़ लाईव / _डॉ० संजय (हाजीपुर) डेस्क: -वेंडिंग जोन के बाहर ठेला व खोमचा सजाने वाले दुकानदारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर तीन दिनों के लिए ठेला जब्त की कार्रवाई करें, ताकि लोगों को ट्रैफिंक जाम की समस्या से जूझना ना पड़े। खासकर गांधी चौक, रामाशीष चौक, स्टेशन रोड, अस्पताल रोड, राजेन्द्र चौक स्थित नो वेंडिंग जोन से ठेला वालों को हटाकर वेंडिंग जोन में शिफ्ट करायें। उक्त बातें डीएम,यशपाल मीणा ने अपने कार्यालय कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कही।
उन्होंने शुक्रवार को बैठक की अध्यक्षता करते हुए 7 बिन्दुओं पर समीक्षा की और सर्वप्रथम सड़क दुर्घटनाओं में घायल व मृतकों के आकड़ों का विश्लेषण किया । समीक्षा में पाया गया कि मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मई महीने में कुल 42 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत तथा 16 लोग घायल हुए थे। वहीं, जून महीने में 16 मृत्यु जबकि 20 लोग घायल हुए थे। साथ ही डीटीओ से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने संबंधित कार्य योजना तैयार करने का निदेश दिया गया।
डीएम ने सर्वप्रथम शहर में जाम की समस्या को देखते हुए जिला अन्तर्गत सभी ऑटो रिक्सा चालकों के लाईसेंस, ऑटों की परमिट व रजिस्ट्रेशन के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर जुर्माना करने का निदेश ट्रैफिक पुलिस को दिया। वहीं, अभियान में सड़क दुर्घटना कम करने के लिए अभियांत्रिक प्रयास, जन जागरूकता एवं यातायात के नियमों को कड़ाई से लागू कराने का निर्देश दिया। डीएम ने बैठक के दौरान शहर के अंदर गांधी चौक समेत चिन्हित जगहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने के लिए समिति सदस्यों के साथ चर्चा किया। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल गोलंबर का सौर्न्दीकरण के बाद अब शहर के अंदर ट्रैफिंक लाइट लगना अति आवश्यक है।
बैठक के दौरान डीटीओ ने बताया कि जिले की सड़कों पर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर एचएचडी डिवाईस से ऑन द स्पॉट जुर्माना किया जाता है। 23 जून तक डीटीओ द्वारा 11 लाख 43 हजार 500, एमवीआई, दिलीप कुमार 14 लाख 24 हजार 100, ईएसआई, पंकज 13 लाख 37 हजार 200 और गोपाल मिश्रा द्वारा 26 लाख 66 हजार 800 कुल 65 लाख 71 हजार 600 जुर्माना वसूल किया है। वहीं, महनार थाना द्वारा 79 हजार 500, नगर थाना 1 लाख 4 हजार और यातायात थाना 8 लाख 23 हजार एचएचडी डिवाईस से एवं नगद जुर्माना की राशि वसूल किया गया है।
ब्लैक स्पॉट की समीक्षा के दौरान डीएम ने हाईवे पेट्रोलिग, फ्लोरोसेंट स्टीकर, साईनेज, गति सीमा व घनी आबादी का बोर्ड, कनवेक्स मिरर इत्यादि के लगाये जाने पर आवश्यक निदेश दिया।इसके अतिरिक्त सड़क दुघर्टना में घायल पीड़ितों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को चिन्हित कर पुरस्कृत करने, महा विद्यालयों में रोड सेफ्टी एम्बेसडर तथा एम्बुलेंस की उपलब्धता, थर्ड पार्टी इनश्योरेंस तथा सड़क दुर्घटना में मृत्यु एवं मुआवजा की स्थिति की समीक्षा की गई।
सड़क दुर्घटना अंतरिम मुआवजा की समीक्षा में डीटीओ ने बताया कि हिट रन से संबंधित आवेदनों की सूची प्राप्त कर मुआवजा की स्वीकृति के लिए फाईल तैयार की जा रही है।
डीटीओ ने बताया कि हिट रन के 3 मामले का दावा निपटान में डीएम का स्वीकृति मिल से भुगतान के लिए इंश्योंरेष कॉसिल मुंबई भेजा गया है। साथ ही इंश्योरेंष क्लेम मुआवजा के लिए जिला न्यायाधीश के साथ इंश्योंरेष कंपनी के साथ बहुत जल्द ही बैठक होना है। वहीं, डीएम ने डीएसपी मुख्यालय को निर्देश दिया कि सभी बैंकों के साथ बैठक कर एक-एक ट्रॉली देने का प्रस्ताव दें।
समीक्षा के दौरान एनएच के अधिकारी ने बताया कि एनएच पर होने वाले सड़क हादसों को लेकर केंद्र सरकार ने टॉल फ्री नंबर 1033 जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करने पर एम्बुलेंस या अन्य मांगी गई सुविधा की मदद मिलती है। इस बैठक में डीएम के साथ एडीएम, विनोद कुमार सिंह, डीटीओ, जयप्रकाश नारायण, सदर एसडीओ, अरूण कुमार, एमवीआई,दिलीप कुमार,सभी नगर परिषद व नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी, संबधित विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.