सारण: जिला के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को डेंगू से बचाव हेतु दिया गया आवश्यक निर्देश
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा नगर ।उप विकास आयुक्त, प्रियंका रानी के द्वारा गुरुवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं जिला मलेरिया पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वास्थ्य) तथा छपरा नगर निगम के प्रतिनिधियों के साथ डेंगू से बचाव के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की।
सर्वप्रथम प्रखण्डवार डेंगू के मरीजों के वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि डेंगू से संक्रमित मरीजों को ससमय चिकित्सीय सहायता/उपचार उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।
साथ ही निदेशित किया गया कि डेंगू से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए अलग कमरा/हॉल में मच्छरदानी युक्त बेड की व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जाय। जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज पाये जा रहे है, वहॉ सघन फागिंग करने का निदेश दिया गया।
जल जमाव वाले स्थानों पर लार्वा नाशक दवा का छिड़काव करने का निदेश दिया गया। छपरा नगर निगम एवं नगर पंचायत के पदाधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर पानी के फैलाव को रोकने के लिए नियमित रूप से नालियों की आवश्यक साफ-सफाई कराने का निदेश दिया गया। स्कूल/कॉलेज खोलने से पहले उनकी समुचित साफ-सफाई कराने का निदेश दिया गया। डेंगू से बचाव हेतु जल जमाव नहीं होने देने,मच्छरदानी का प्रयोग इत्यादि संदेश को आम लोगों तक पहुंचाने हेतु जन जागरूकता फैलाने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
Comments are closed.