* सम्मेलन में देश भर के पाराशर समाज पहुँचे
* महाकुंभ में हज़ारों की संख्या में पाराशर आये
* 2024 में होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में अखिल भारतीय पाराशर (ब्राह्मण) समाज के बैनर तले पुष्कर के पाराशर समाज द्वारा अविवाहित युवक युवतियों का एक दिवसीय परिचय सम्मेलन सम्मेलन आयोजित किया गया । सम्मेलन में सभी पाराशर समाज के लोगों में यही चर्चा रही “आज समय की ज़रूरत है परिचय सम्मेलन करना है । “यदि समय समय पर परिचय सम्मेलन होता रहे तो समाज में अधिकाधिक मेलजोल बढ़ता है ।
बताया जाता है कि इस सम्मेलन में देश भर के पाराशर समाज के अविवाहित युवक युवतियाँ बायो -डाटा सहित अपने अभिभावकों के साथ आयें। यह सम्मेलन स्थानीय माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित किया गया । समाज के इस महाकुंभ में हज़ारों की संख्या में पाराशर समाज बन्धु उपस्थित हुए । सम्मेलन में आने वाले समाज बन्धुओं का पुष्कर पाराशर समाज के युवा व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । सम्मेलन में देश भर के पाराशर समाज के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया ।
सम्मेलन की शुभारम्भ प्रातः महर्षि पाराशर व वेद व्यास की पूजा अर्चना के साथ शुरुआत की गई । पुष्कर में यह पहला पाराशर समाज का परिचय सम्मेलन है । जिसकी ख़ास बात यह है कि कार्यक्रम के आयोजक सभी पुष्कर पाराशर समाज के नागरिक रहे है , जिसमें कोई मुख्य अतिथि नहीं थे। सम्मेलन में किसी प्रकार की कोई औपचारिक आदि नहीं थी । सभी पुष्कर के पाराशर समाज के लोगों ने आगन्तुक अतिथियों का सम्मान, स्वागत के साथ मेहमान नवाज़ी की ।
सभी का महिला पुरुषों का स्थानीय पुरूष व महिलाओं ने अपर्णा ओढ़ाकर स्वागत सत्कार किया । पुष्कर पाराशर समाज ने इस परिचय सम्मेलन यह बीड़ा उठाया है कि आगामी वर्ष 2024 में समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन भी पुष्कर में ही आयोजित होने की घोषणा की गई है । विवाह सम्मेलन के लिए कई भामाशाहओं द्वारा अभी से ही धन की घोषणा भी की गई है । सम्मेलन में सभी में ज़बरदस्त जोश देखा गया । सांयकाल पुष्कर महाप्रसादी का आयोजन किया गया ।
वैसे तो सुबह से ही खान – पान व आवास की समुचित व्यवस्था अतिथियों के लिए की गई थी । कार्यक्रम में आगन्तुक सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुभाष पाराशर, सुनील पाराशर रूपनगढ़, जयपुर पाराशर समाज के संजीव पाराशर, विष्णु पाराशर, इन्दौर पाराशर समाज के युवा अध्यक्ष प्रह्लाद पाराशर, अजमेर से सुनील पाराशर, राजेन्द्र पाराशर,धनेश पाराशर, राजेश पांडे, जीणमाता से ओमप्रकाश पाराशर, हरीशचंद्र पचेवर, मुण्डवा से महेश पाराशर, नागौर किशन पाराशर, अखिल भारतीय पाराशर ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष बालकृष्ण पाराशर सूरत से जगदीश, छगन लाल पाराशर,पूर्व सरपंच आनन्दीलाल नरवर,भीलवाड़ा से बसन्तीलाल, नरेंद्र, ओम साँई पाराशर के अलावा देश के सात राज्यों व 17 ज़िलों के समाज बन्धु शामिल हुए । पुष्कर पाराशर समाज के भामाशाहओ में पूर्व चेयरमैन सूरज नारायण पाराशर, दिनेश पंडित, तीर्थ पुरोहित संघ, आदि कई गणमान्य नागरिकों ने गुप्त रूप से इस कार्य का बीड़ा उठाया । पुष्कर की सभी महिलाओं पुरूषों की भी सराहनीय भूमिका रही ।
राकेश आदाली, गिरिराज आदाली, अरूण पाराशर, ओमप्रकाश शर्मा, अरूण बाबूजी, विष्णु नागौरी, बालकृष्ण, धनेश राजगुरू, कमल सर, कमल जैकी, अमित वहीं महिलाओं में राधे राधे सेवा समिति की अध्यक्ष पार्षद लक्ष्मी पाराशर, सुनीता धनेश पाराशर,अरुणा, विजय लक्ष्मी विजयनगर , शिमला, संगीता सुरेश, हरिइच्छा पाराशर, अर्चना शर्मा आदि ने समाज सेवाओं में अपनी भागीदारी निभाई । कार्यक्रम की एंकरिंग डाक्टर संजय पाराशर व केजी पाराशर ने बख़ूबी निभाई ।
Comments are closed.