बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के भतखोरा पंचायत के वार्ड नं 5 में मुहर्रम पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। कर्बला व घरों की साफ-सफाई के काम में लोग मशगुल हो गए हैं। वही मोहर्रम को लेकर ढोल-ताशे बजाकर लाठी-डंडा, तलवार, गड़ासा से युध्द कला प्रदर्शन अभ्यास शुरू हो गए हैं। इस साल रविवार 7 जुलाई को मुहर्रम का चांद नजर आया है। चाँद नजर आने के आगामी 10 दिनों तक मोहर्रम का कार्यक्रम संपन्न कराया जाता है। इस क्रम में पहले दिन से ढोल-ताशा बजना शुरू, पांचवी तारीख को प्रखंड सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी कोड़ाई व केला कटाई, सप्तमी की शाम कर्बला पर भारी संख्या में महिला-पुरुष अकीदतमंद पहुंच फातेहा दिलाते हैं।
युवाओं में बहुत ही उत्साह देखा जाता है,रोज के भांति प्रत्येक दिन युद्ध कला के गुण शिखाए जाते है,ताकि मुहर्रम के दिन लोगो के बीच कला का प्रदर्शन दिखाते है।अध्यक्ष एम डी समीम ने बताया कि हमलोग शांति और सौहार्द वातावरण में पर्व मनाते है,जो आपसी भाईचारा हमेशा बना रहता है। गांव के सभी वर्ग का सहयोग हमेशा बना रहता है,समाज सेवी श्री सोहन सिंह,श्री अशोक सिंह,मुन्ना सिंह नरेश सिंह,मन्नू सिंह,एवम एम डी रहमान एम डी गुड्डू और डॉक्टर सोहेब और तमाम ग्रामीण आपसी सहयोग देते है।
Comments are closed.