बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ।गुरूवार कि सुबह पावापुरी स्थित करमपुर गाँव के गावर कंस्ट्रक्शन विभाग कार्यालय के समीप उस वक़्त अफरा तफरी मच गया जब फोर लेन सड़क में कार्य कर रहे नाईट गार्ड मजदूर की मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग को शव को सड़क पर रखकर जाम कर तोड़ फोड़ शुरू कर दिया।
बताया गया कि मृतक वारसलीगंज थाना निवासी बलवा पर 30 वर्षीय विकास कुमार है, जो हरनौत में चल रहे फोर लेन सड़क निर्माण कार्य में रात्रि ड्यूटी पर काम कर रहा था। घटना की रात भागन बिगहा थाना स्थित पुल पर रात्रि में ड्यूटी करते हुए सोया था और सुबह पता चला कि उसकी मौत हो गयी।इसके बाद बताया गया कि शव मिलने के बाद गुस्साये परिजनों द्वारा करमपुर गाँव के समीप गावर कार्यालय के पास मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।
घटना की सूचना मिलने के बाद पावापुरी, गिरियक एवं कतरीसराय थाना पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया। साथ ही परिजनों एवं कंस्ट्रकशन विभाग के लाइज़निंग अधिकारी माजिद खान, अभिषेक जी और पुलिस प्रशासन के साथ बात चीत कर पीड़ित को फिलहाल एक लाख नगद राशि दी गयी और आगे भी पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक राशि मदद करने का आश्वासन दिया गया है ।
इससे पहले परिजन एवं अधिकारियों के साथ काफी मान मनौवल हुआ तब जाकर परिजन माने।इस घटना की सूचना मिलने के बाद राजगीर पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार, एसडीओ चेतनारायण राय भी गावर कम्पनी कार्यालय पहुंचे और पुरी घटना के बारे में जानकारी हासिल कर पीड़ित परिवार को हर हाल में मदद किये जाने की बात कही। साथ ही सड़क जाम करने और तोड़ फोड़ की घटना पर परिजनों पर काफी नाराज दिखे।इसके बाद पीड़ित पत्नी विनिता कुमारी को सभी अधिकारीयों �
Comments are closed.