बिहार न्यूज़ लाइव पटना डेस्क
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार यादव ने राज्य में बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर नीतीश सरकार के विरूद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिलकर जबसे बिहार में नई सरकार बनाई है तब से राज्यभर में अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। राज्यभर में अपराधी खुलेआम दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन मुकदर्शक बनी हुई है।
श्री यादव ने कहा कि राज्य में पिछले डेढ माह से लगातार हो रहे अपराधिक घटनाओं में कानून व्यवस्था और सुशासन की पोल खोलकर रख दी है। अपराधियों में शासन और प्रशासन का खौफ पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। इससे साफ स्पष्ट होता है कि नीतीश सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो चुका है।
श्री यादव ने कहा कि राजधानी पटना जैसे शहर के वीआईपी इलाके में भी लोग सुरक्षित नहीं हैं। अपराधी दिन दहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिसे रोकने में पुलिस शासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। राज्य में हत्या, लूट और रंगदारी की घटनाएं आम बात हो गई है।
श्री यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में बैठे लोगों को बिहार की चैदह करोड़ जनता की कोई चिंता नहीं है। नीतीश कुमार जी विदेश यात्रा में मस्त हैं और भाजपा के नेता सीट शेयरिंग में व्यस्त है। वहीं बिहार की जनता भगवान भरोसे है।
Comments are closed.