सीवान में भी मिल पाएगी अब न्यूरो मरीजों को परामर्श की सुविधा,हॉस्पिटल रोड स्थित जानकी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में निम्हांस से प्रशिक्षित न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर रविंदु देंगे परामर्श
सीवान। सीवान के न्यूरो मरीजों, जिन्हें ब्रेन से संबंधित बीमारियां होती थी या वे पार्किनसन, मिर्गी, सियाटिका, सर्वाइकल स्पॉन्डलाइटिस, अल्जाइमर या न्यूरोपैथी से संबंधित अन्य बीमारियों से ग्रसित होते थे तो उन्हें बाहर बड़े शहर जाना पड़ता था। जिससे उन्हें भारी आर्थिक भार का वहन भी करना पड़ता था। ऐसे सीवान, गोपालगंज और छपरा के मरीजों को अब प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे रविवार को सीवान के गायत्री मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर देश के सबसे प्रतिष्ठित न्यूरो हॉस्पिटल निम्हानस बेंगलुरु से प्रशिक्षित न्यूरो फिजिशियन से परामर्श का लाभ मिलेगा।
रविवार को सीवान के बिन्दुसार बुजुर्ग में स्थित जानकी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में उनके परामर्श सेवा का शुभारंभ हुआ।
डॉक्टर रविन्दु का एक बेहद शानदार मेडिकल कैरियर रहा है। उन्होंने प्रतिष्ठित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से एमबीबीएस और एमडी की डिग्री हासिल की है और देश के बेहद प्रतिष्ठित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस यानी निम्हांस, बेंगलुरु से डीएम न्यूरोलॉजी और पीडीएफ एपिलेप्सी का कोर्स किया हुआ है। डॉक्टर रविंदु केजीएमसी लखनऊ में भी चार साल तक सीनियर रेजिडेंट के तौर पर सेवा दे चुके हैं। वे अभी वर्तमान में पटना के पारस हॉस्पिटल में सेवारत हैं। गौरतलब है कि डॉक्टर रविंदु ठेपहा गांव के दिवाकर तिवारी के सुपुत्र हैं।
रविवार को उनके परामर्श सेवा के शुभारंभ के अवसर पर गोपालगंज के सांसद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन, सीवान की सांसद विजयलक्ष्मी कुशवाहा, कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र पांडेय, दरौन्धा के विधायक कर्णजीत सिंह, पूर्व मंत्री व्यासदेव सिंह, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष सिन्हा, सचिव डॉक्टर शरद चौधरी, डॉक्टर प्रजापति त्रिपाठी, शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, नवोदय के प्राचार्य सुभाष भगत, डॉक्टर प्रदीप सुमन, कृष्णा पांडेय, डॉक्टर रविकांत सिंह, लीसा लाल, रमैया सिंह, कौशल किशोर सिंह, शशिभूषण पांडेय, शशिकांत सिंह आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर मौजूद शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने कहा कि सिवान के न्यूरो रोगियों के लिए डॉक्टर रविंदु का उच्चस्तरीय चिकित्सा परामर्श मिलना सीवान के मरीजों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर रविंदु निम्हांस बेंगलुरु से जुड़े रहे हैं, जो देश का सर्वश्रेष्ठ न्यूरो केंद्र रहा है। वहां से प्रशिक्षित डॉक्टर निश्चित तौर पर बेहतरीन होंगे और उसका लाभ भी स्थानीय लोगों को ज़रूर मिलेगा।
Comments are closed.