*पुष्कर सरोवर की पवित्रता को देखते सरोवर में नहीं किया विर्सजन
*प्रतिमाओं को सरोवर के छींटे लगाकर स्नान कराया
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर मंदिरों की नगरी में गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पुष्कर के विभिन्न मौहल्लों व कॉलोनियों में चल रहे दस दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन हुआ । जगह जगह स्थापित गणेश प्रतिमाओं की नगर में सामूहिक शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ निकाल कर पवित्र पुष्कर सरोवर में स्नान कराया गया।
शोभायात्रा में गणेश प्रतिमाओं के साथ कई झांकियां शामिल की गई। पुष्कर में कई स्थानों पर आयोजित इस दस दिवसीय गणेश महोत्सव गुरूवार को मालनियों का चौक, कालों का मौहल्ला, सावित्री मौहल्ला, बारी मौहल्ला, पाराशर कॉलोनी, बजरंग कॉलोनी, वराह घाट सहित कई स्थानों पर आयोजित दस दिवसीय गणेश महोत्सव के समापन के मौके पर नगर में गणेश प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्रा पुष्प वर्षा व बैण्ड बाजों के साथ निकाली गई। शोभायात्रा कपड़ा बाजार, मालनियों का चौक, वराह घाट चौक से मुख्य बाजार होती हुई शाम को गऊघाट पहुंची।
गऊ घाट पहुंचने पर सभी गणेश प्रतिमाओं का पूजन हुआ। तत्पश्चात गऊघाट पर गणेश प्रतिमाओं को सरोवर के छींटे लगाकर स्नान करायें। पुष्कर सरोवर का पानी प्रदूषित नहीं इसलिए प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं किया गया ।
शोभायात्रा में महिलाएं युवतियां युवा नाचते हुए निकले तथा कस्बे में सड़कों पर फूलों की चादर बिछ गई।देर रात्रि तक गऊ घाट पर जमघट लगा रहा इस दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस की माकूल व्यवस्था की गई ।
Comments are closed.