*बेटियां अंतरिक्ष को दे रही है टक्कर
*मेरी माटी मेरा देश से हर घर तिरंगा अभियान से युवाओ में उत्साह
श्रावणी पूर्णिमा ओर संस्कृत दिवस की दी शुभकामनाएं
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) भाजपा कार्यकर्ताओ ने रविवार को एक होटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओ को चन्द्रयान की सफलता की बधाई साथ ही भारत की सफलता और वैज्ञानिकों का भी आभार जताया है ।
मोदी ने नारी शक्ति की इस चन्द्रयान में अहम भूमिका को साधुवाद दिया देते हुए कहा कि आज बेटियां अंतरिक्ष को टक्कर दे रही है। उन्होंने कहा कि खेल कूद को देश का भविष्य बताया। ,साथ हीं खिलाड़ियों से भी आग्रह किया कि वे देश का नाम रोशन करने में कोई कमी न रखे,ओर सरकार भी उनके साथ है और हर सम्भव मदद भी करेगी।
श्रावणी पूर्णिमा पर आने वाले संस्कृत दिवस के महत्त्व को बताया और कहा कि प्राचीन काल मे शिक्षा का प्रारम्भ श्रावणी पूर्णिमा पर ही होता था। संस्कृतआयुर्वेद की भाषा भी है ।संस्कृत परम्पराओ से जोड़ने की देव भाषा है । हमें इसका सम्मान करना चाहिए और संस्कृत दिवस को आयोजित करना चाहिए। संस्कृत के विकास के कार्यक्रमो में सहभागिता करनी चाहिए।
मोदी ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश स हर घर तिरंगा अभियान से 10 करोड़ लोगों ने तिरंगे के साथ अपनी फोटो पोस्ट की । जिससे लोगो मे देश के प्रति भावना बढ़ी है।अंत मे सभी देश वासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दे और लोकल फ़ॉर वॉकल पर ध्यान केंद्रित किया। लोकल उत्पाद की खरीद पर जोर दिया।
कार्यक्रम में मन की बात के जिला संयोजक ओमप्रकाश पाराशर, पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर, भाजपा जिला मंत्री राजेन्द्र महावर,भाजपा देहात उपाध्यक्ष सुदर्शन इन्दोरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश पाराशर,जितेंद्र पाराशर, ऋषि भाटी,जयकुमार पाराशर, अमन पाटोदिया, मदन मस्त पाराशर,गिरिराज पाराशर, भरत रावत,मनोज मेघवाल,दीपक रावत,राहुल,प्रिंस,लाला,इत्यादि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।
Comments are closed.