समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र में 26 जनवरी को झंडोतोलन एवम वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर माँ शारदे की पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर।
26 जनवरी को झंडोतोलन व माँ शारदे की पूजा अर्चना को लेकर थानाध्यक्ष विपिन कुमार एवम थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी शांति व्यवस्था को लेकर एलॉट मूड में।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर खतुआहा,सिरोपट्टी,खैरी,खानपुर रेबरा डेकारी,चकवाखर,मधुटोल सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों एवं सरकारी विद्यालय व गैर निजी शिक्षण संस्थानों में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस झंडोतोलन के साथ साथ उसी दिन सरस्वती पूजा को लेकर युवाओं,किशोरों एंव छात्र- छात्राओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा हैं।क्योकि 26 जनवरी को झंडोतोलन ओर उसी दिन वसंत पंचमी सरस्वती पूजा है।उसी खुशी में गाँव के सभी लोग व स्कूली बच्चों ने पूरे जोर-शोर के साथ तैयारी में जुटे है।
वही माँ शारदे की पूजा को लेकर शिल्पिकारों के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।सरकारी विद्यालय व निजी विद्यालयों एवम कोचिंग संस्थानों सहित अन्य शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर प्रतिमाओं की अग्रिम बुकिंग करा ली गयी है।पूजा समितियों के द्वारा बैठक आयोजित कर शांति सौहार्दपूर्ण पूजा सम्पन के लिये कार्यकर्ताओं को अपनी अपनी जिम्मेदारिया सौप दी गयी है।वही सदस्यो ने पूजा पंडाल निर्माण कराने,सहयोग राशि प्राप्त करने,पूजा व सजावट सामग्री का प्रबंध करने में दिन रात जुटे हुये है।पूजा को लेकर शिक्षण संस्थानों समेत बाज़ारो सहित गाँव- गाँव की गली मोहल्लों में भी रौनक आने लगी है।तथा आस-पास के क्षेत्र में सैकड़ों जगहों पर माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना जायेगी।पूजा को लेकर खासकर छात्र छात्राओं एंव युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है।मूर्तिकारों के द्वारा भी विभिन्न प्रकार की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे है।बताते चले कि इधर 26 जनवरी को झंडोतोलन एवम उसी दिन माँ शारदे की पूजा अर्चना को लेकर थाना क्षेत्र में शांति पूर्ण व्यवस्था ले लिये खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने पूरी तरह तैयार है।
जिसके लिये उन्होंने के सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस फोर्स के द्वारा पूरे थाना क्षेत्र के चप्पे चप्पे में दिवा गस्ती,संध्या गस्ती,रात्रि गस्ती के अलावे वाहन चेकिंग किया जा रहा है।माँ शारदे की पूजा से लेकर विसर्जन जुलूस तक खानपुर पुलिस पदाधिकारियो की पौनी नज़र रहेगी।वही थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि थाना परिसर में शांति समिति की बैठक कर में बैठक में ही कह दिया हूँ कि माँ शारदे की प्रतिमा स्थापित करने वाले सभी समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया है।जिसमें फोटो,आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि देना अनिवार्य होगा।
तथा पूजा में लाइसेंस नहीं लेने वाले समितियों पर कार्रवाई की जायेगी।माँ शारदे की पूजा अर्चना शांतिपूर्ण व हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिये खानपुर पुलिस प्रसासन अपनी पैनी नजर रख रही है।वही थानाध्यक्ष विपिन कुमार के द्वारा असमाजिक तत्व एवम उपद्रवियों पर 107 की कार्रवाई भी किया जा रहा है।ताकि किसी भी प्रकार का घटना व शांति भंग उत्पन्न ना हो सके।
Comments are closed.