हाजीपुर: तृतीय स्मृति दिवस पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व० डाॅ० रघुवंश प्रसाद सिंह को की गई पुष्पांजलि तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर हुई चर्चा…….
बिहार न्यूज़ लाइव हाजीपुर डेस्क: _डॉ० संजय (हाजीपुर)-आमोद प्रबोधी सेवा संस्थान के तत्वावधान में सुशीला-देवेन्द्र सभागार में प्रखर समाजवादी, पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री , स्व० डॉ० रघुवंश प्रसाद सिंह की तृतीय स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा तथा स्मृति व्याख्यान समारोह आयोजन किया गया। प्रात: 8 बजे कार्यक्रम कार्यक्रम का उद्घाटन स्व० रघुवंश प्रसाद सिंह के सुपुत्र सत्यप्रकाश सिंह द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इसके बाद बारी-बारी से स्थानीय प्रबुद्धजन तथा आगत अतिथियों के कर-कमलों से स्व० डॉ० रघुवंश प्रसाद सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में आयोजित व्याख्यानमाला की अध्यक्षता डॉ० शमशाद अली खान ने की तथा संचालन प्रो० रूपक कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधायक, डॉ० अच्युतानन्द सिंह पधारे और स्व० रघुवंश प्रसाद सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और आयोजित व्याख्यानमाला में उनके प्रति उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जीवन समाज के लिए सदा समर्पित रहा। समाजवादी सोच रखनेवाले और सिद्धांतवादी राजनीति करनेवाले नेता के रूप में प्रतिष्ठित हुए।
इस अवसर पर लालगंज विधायक,संजय कुमार सिंह भी पधारे और स्व० रघुवंश प्रसाद सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद बताया कि वे सच्चे समाजवादी नेता थे और उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व से सीख लेने की जरूरत है और उनके जीवन से प्रेरणा मिलती है।उन्होंने प्रबोधी ग्राम स्थित प्लस 2 कन्या उच्च विद्यालय के नामाकरण से संबंधित मांग पर सहमति जताई और कहा कि स्व० रघुवंश प्रसाद सिंह के नाम पर अगर उस विद्यालय का नामकरण होता है तो बच्चों तथा समाज को भी प्रेरणा मिलेगी और यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर आमोद प्रबोधी सेवा संस्थान के सचिव सह रघुवंश के लोग के संयोजक,डॉ० आमोद प्रबोधी ने स्व० रघुवंश प्रसाद सिंह के साथ बिताये पल की चर्चा की तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं में-मुखिया, प्रमोद ठाकुर, पूर्व मुखिया, सुनील कुमार सिंह, मुखियापति, नीरज सिंह, रफी आलम खान थे । साथ ही प्रो० उमाशंकर राय ने कहा कि स्व० डा०रघुवंश प्रसाद सिंह वैशाली जिले के नाम को भारतीय राजनीतिक पटल पर गौरवान्वित किया।
गरीब वंचितों के नेता थेऔर उनके हक के लिए लड़ाई लड़ी। विनय साह, अशोक सिंह, अमरनाथ प्रबोधी, पूर्णिमा प्रबोधी, प्रो० सुधीर सिंह, डॉ०अभय नाथ सिंह तथा राहुल कुमार सिंह ने भी अपने-अपने विचार रखेऔर उन्हें महान नेता बताया।
कार्यक्रम में निखिल कुमार, राजू कुमार, सुधीर दास, अशोक सिंह, डॉ० शिव करण , रोहित प्रबोधी, गोलू प्रबोधी, रंजीत शर्मा, अरूण कुमार सिंह, सुनीता देवी, विनोद कुमार दास, राज किशोर सिंह, राजेश कुमार, प्रभात कुमार, संतोष कुमार, दीनानाथ सहनी, अभिशान्त सिंह, रवीन्द्र कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह,रणजीत सिंह, शिव कुमार शर्मा सुरेन्द्र कुमार यादव, विपिन बिहारी सिंह, डॉ० श्यामा किशोर सिंह, दिलीप कुमार, डॉ० राहुल कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह,मो० इस्लाम,महेश दास, जय प्रकाश सिंह,छोटू कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर समाजवादी नेता को पुष्पांजलि अर्पित की।
Comments are closed.