सारण: एक दिवसीय डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित, राजपूत सपोर्टिंग क्लब ने किया प्रतियोगिता का आयोजन।
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा/रिविलगंज :- जिले के रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत गोदना मोड़ स्थित बैजूटोला पाठशाला के प्रांगण में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में बुधवार की दोपहर राजपूत सपोर्टिंग क्लब बैजूटोला द्वारा एक दिवसीय डे-नाईट वॉलीबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन नगर पंचायत के पूर्व उप-चैयरमैन प्रतिनिधि सह वर्तमान पार्षद किशोर सिंह पप्पू एवं समाजसेवी मुकेश सिंह के हाथों किया गया, वहीं इस प्रतियोगिता में जिले के साथ-साथ अगल बगल के जिलों के कुल 08 (आठ) टीमों ने हिस्सा लेते हुए अपने खेल का प्रदर्शन किया,
इस प्रतियोगिता का पहला मुकाबला छपरा सपोर्टिंग क्लब श्यामचक एवं राजपूत सपोर्टिंग क्लब बैजूटोला के बीच खेला गया, दोनों टीमों ने अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित दर्शकों को उत्साहित किया। इस मुकाबले के पहले मैच में राजपूत सपोर्टिंग क्लब बैजूटोला को हार का सामना करना पड़ा। आयोजन प्रभारी पार्षद किशोर सिंह पप्पू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में श्यामचक, छपरा स्टार, मूकरेरा, एकमा, सिवान, बक्सर, बसडीला और बैजूटोला आदि टीमें हिस्सा ले रही हैं इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला देर रात में खेला जाएगा।
हर साल की भांति इस साल भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, इसे देखने के लिए अगल बगल क्षेत्रों से वॉलीबॉल प्रेमी आ रहे हैं। वहीं इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि मुकेश यादव सोनू, पार्षद अरुण यादव, आसिफ खान, समाजसेवी मुकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.