भागलपुर: रामनवमी शोभा यात्रा पर किए गए हमले को लेकर श्री रामनवमी शोभा यात्रा सुरक्षा मंच का एक दिवसीय धरना।
*रामनवमी शोभा यात्रा पर किए गए हमले को लेकर श्री रामनवमी शोभा यात्रा सुरक्षा मंच का एक दिवसीय धरना।*
बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर, डेस्क: रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह पर किए गए हमले के विरोध में मंगलवार को श्री रामनवमी शोभा यात्रा सुरक्षा मंच भागलपुर शाखा के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन भागलपुर के समाहरणालय स्थित मुख्य गेट के समक्ष किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल के अलावा कई हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए!
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि नफरत एवं हिंसा न हमारी संस्कृति और न हमारी प्रकृति है। नीतीश जी न जेपी के हुए न लोहिया के हुए न एनडीए के हुए न बिहार की जनता के हुए न राम के हुए। जो राम का नही वह कोई काम का नहीं।
24 एवं 25 में नीतीश जी का सुपारा साफ हो जाएगा।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक प्रो.राणा प्रताप सिंह ने कहा की जिस सनातन धर्म को रावण का अहंकार नहीं मिटा पाया,जिस सनातन धर्म को कंस अपने हुंकार से नहीं दबा पाया उस सनातन धर्म को सनातन विरोधी मानसिकता वाले लोग कहा मिटा पाएंगे।पूर्व जिला अध्यक्ष अभय बर्मन ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति बिहार में नहीं चलने देंगे और सनातन विरोधी महागठबंधन की सरकार को जल्द ही उखाड़ फेकेंगे।
इस धरना के उपरांत 8 सदस्य का प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौपा जिसमे अजित घोष, संतोष साह,राजेश लाल, निर्भय चौधरी, सूरज प्रताप, रतन भालोटिया शामिल रहे।इस धरना में मुख्य रूप से अरबिंद भारती,डॉ ओम प्रकाश,रोहित पांडेय,अर्जित चौबे, बंटी यादव,विनोद सिन्हा,योगेश पांडेय,अंजना प्रकाश,आशुतोष तोमर,आरती यादव,मनीष दास,सुनील कुमार,रामदेव साह, रौशन सिंह,चंदन ठाकुर,निरंजन साह,स्वेता सुमन,माला सिन्हा,संजय झा सहित श्री रामनवमी शौभा यात्रा सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments are closed.