फोटो 08 बैठक में भाग लेते वार्ड पार्षद प्रतिनिधि एवं अन्य
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: परसा।नगर पंचायत के बिशुनपुर स्थित लाइफ मेकर आवासीय विद्यालय परिसर में लोहार कल्याण समिति के बैनर तले एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आमोद शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।गोष्ठी में मुख्य रूप से लोहार जाती को अनुसूचित जन जाती की सूची नाम हटाने के बिरोध में सरकार के खिलाफ गोष्ठी का आयोजन किया गया था।
लोहार जाती को जातीय जनगणना में कमार जाती कर दिया गया है।लोहार जाती की अनुसूचित जन जाती से हटाने से नाराज होकर लोहार जाती के लोग केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की तैयारी में जुटी है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि लोहार जाती का इतिहास काफी पुरानी है।लेकिन केंद्र और राज्य सरकार द्वारा साजिश के लोहार को मिली आरक्षण अनुसूचित जन जाती का दर्जा छीन लिया गया है।जो दुर्भाग्य पूर्ण है।उन्होंने कहा कि लोहार जाती के लोग अब जग चुके है।अपना वाजिब हक के लिए लड़ाई लड़ने की ठान लिया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लड़ाई को गति देने के लिए पूरे प्रदेश में लोहार जाती को एक जुट किया जा रहा है।यदि केंद्र और राज्य सरकार हमारी दर्जा को पुनः वापस नही कारेगी तो आने वाले चुनाव में लोहार जाती खुलकर सरकार का विरोध करने पर मजबूर होगी।कार्यक्रम को गोरख शर्मा,आमोद शर्मा,भोला शर्मा,राजेश शर्मा,दिलीप शर्मा,सुनील पांडेय,दीपक शर्मा,सुरेश शर्मा,डॉ नागेंद्र शर्मा,राम अनूप शर्मा,अजय शर्मा,शत्रुधन प्रसाद लोहिया,महेश शर्मा,गणेश शर्मा ने हक और अधिकार के लिए लोगो को एक जुट होने का अपील किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों को फूलमाला से सम्मानित किया गया।
Comments are closed.