समस्तीपुर: भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी)समस्तीपुर के खानपुर लोकल कमिटी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन।
भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी)समस्तीपुर के खानपुर लोकल कमिटी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन।
बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) समस्तीपुर जिला के खानपुर लोकल कमिटी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर खानपुर विधालय में आयोजन किया गया।सर्वप्रथम राज्य कमिटी सदस्य मुजफ्फर इमाम द्वारा के झंडोत्तोलन कर शहीद वेदी पर पुष्पांजलि जिला सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह,लोकल कमिटी सचिव प्रेमानंद सिंह सहित सभी साथियों ने पुष्पांजलि अर्पित किया।
विजय कुमार आजाद एवं रामाशंकर सक्सेना की अध्यक्षमंडली में पार्टी कार्यक्रम एवं संविधान विषय पर प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते जफर इमाम ने पार्टी संविधान कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा करते हुए 1920 में कम्युनिस्ट पार्टी स्थापना काल से लेकर आजादी की लड़ाई में कम्युनिस्टों की भूमिका,पार्टी लाइन की रक्षा,पार्टी विभाजन और देश में इमरजेंसी का विरोध,देश में पार्टी का विकास और कई राज्यों का नेतृत्व कर जनता के संघर्षों को रेखांकित किया।
दुसरी पाली में जनसंगठन विषय पर चर्चा करते हुए माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह ने कहा की किसान मज़दूर छात्र नौजवान महिला को संगठित कर उनके ज्वलंत मुद्दों को संघर्ष के माध्यम से आगे सभी सदस्यों को उपयुक्त किसी न किसी जनसंगठन में आगे बढ़ाकर पार्टी को मजबूत किया जा सकता है। 9 अक्टूबर को महंगाई बेरोज़गारी सम्प्रदायिकता भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन सहित अन्य मांगों को लेकर DM के समक्ष विशाल प्रदर्शन को सफल करने का आवाहन किया।
Comments are closed.