छपरा: छपरा विधानसभा के बी एल ए 2 एवं बूथ अध्यक्षों की एकदिवसीय कार्यशाला स्थानीय स्नेही भवन में आयोजित की गई जिसमें दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह एवं स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता के द्वारा किया गया।बैठक में बूथ अध्यक्षों एवं बी एल A2 को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से प्रशिक्षित किया गया “,मेरा देश मेरा माटी “एवं अमृत कलश अभियान के तहत हर घर से मिट्टी संग्रह करना है । वोटर लिस्ट में नए मतदाता का नाम जुड़वाना , तो बूथ अध्यक्षों की सूची की समीक्षा करना ।
आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की अवसर पर गरीब बस्तियों में सेवा कार्ड एवं 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर वृक्षारोपण एवं पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मानित करना है ।अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा चुनाव में 200 दिन से भी कम रह गए हैं इसलिए कार्यकर्ता प्रतिदिन चार घंटा देश के लिए पार्टी को समर्पित करें ।
कार्यशाला को संबोधन में स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा पार्टी ने विभिन्न कार्यक्रमों की रचना की है हम उसको निष्ठा पूर्वक अक्षरसह बूथों तक ले जाएंगे। अगर पार्टी के कार्यक्रमो को पूरा कर देंगे तो हम सबसे आगे निकल जाएंगे।
पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता ही पार्टी के सर्वोपरि मजबूत कड़ी हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने के लिए जनता से संपर्क में रहे ।पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है हम पार्टी के कार्यक्रम को एवं केंद्र सरकार के कामों को गांव-गांव तक ले जाएंगे जनता को जागरूक करेंगे इस अवसर पर पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह प्राचार्य अरुण कुमार सिंह महामंत्री धर्मेंद्र शाह , लोकसभा विस्तारक दिलीप कुमार सिंह,विवेक सिंह विधानसभा संयोजक एवं मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान , श्रीनिवास सिंह ,जिला मंत्री सत्यानन्द सिंह, अर्धेन्धु शेखर, कार्यक्रम का संचालन छपरा नगर मण्डल अध्यक्ष राजेश फैशन, मण्डल अध्यक्ष संजय तिवारी वारसी, रिंकू सिंह ,सतेंद्र शर्मा, गामा सिंह, मनोरंजन सिंह, सत्यानंद सिंह, शांतनु कुमार, चरणदास अखिलेश सिंह वरुण कुमार राकेश सिंह सहित कार्यकता शामिल हुआ।