भागलपुर: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती मुहल्ले से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, अवैध हथियार का जखीरा सहित हथियार बनाने वाले उपकरण भी बरामद तथा 04 गिरफ्तार।

Rakesh Gupta

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। मंगलवार को एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मिनीगन फैक्ट्री के बारे में सूचना मिली।सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर, प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा के पास स्थित मो० सलाउद्दीन के घर विधिवत् छापामारी की गई।इस मामले में कुल 04 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।मो0 सलाउद्दीन, पिता स्व० अब्दुल जलील (01 मोबाईल के साथ),राजा उर्फ तनवीर आलम, पिता मो० सलाउद्दीन, दोनों लब्बूपासी लेन, थाना-विश्वविद्यालय ।मो० फैजीउर रहमान, पिता मो० हाफिज सईद मेदिनीनगर, थाना-नाथनगर।,मो० आशीफ, पिता स्व० अब्दूल हैम,सरदारपुर, थाना-नाथनगर को गिरफ्तार किया गया। वही पुलिस ने जहाँ से कई सामान जब्त किया गया।
पिस्टल ,रिवाल्वर,कारतूस 7.65 एमएम 51,देशी कट्टा,कारतूस 7.62 एमएम,एयर गन03, कारतूस 08 एमएम,दोनाली बंदूक,कारतूस 6.36 एम एम, मैगजीन,कारतूस 70 एमएम,
9 एमएम का गोली रखने वाला डब्बा ,ग्राईंडर,कटर (ड्रीलिंग मशीन),चीमटा,पेचकश,छेनी,स्टेनलेश चीमटा,हथौड़ी,तलवार, मैगजीन,नगद 75800 रुपये
मोबाईल 21,बाईक,06,लोहे का छोटा पत्ती,लोहे का गोलनूमा रड
गाड़ी का नंबर प्लेट10,लोहा रखकर पिटने वाला मेटल,9 एमएम का गोली रखने वाला डब्बा,रेती (छोटा/बड़ा), चारपहिया वाहन 02 जप्त किया गया।छापामारी दल में पुलिस अधीक्षक नगर, राज।, परिक्ष्यमान सहायक पुलिस अधीक्षक, अभिनव । पुलिस उपाधीक्षक नगर, अजय कुमार चौधरी ।
पु०अ०नि० सुप्रिया कुमारी, थानाध्यक्ष, विश्वविद्यालय थाना। पु०नि० अनील कुमार साव, थानाध्यक्ष, तातारपुर थाना। पु०नि० मुरलीधर साह, थानाध्यक्ष, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना ।पु०नि० राजीव रंजन सिंह, थानाध्यक्ष, नाथनगर थाना।
पु०नि० रंजीत कुमार रजक, डी०आई०यू० प्रभारीी।पु०अ०नि० राजीव रंजन, थानाध्यक्ष, ललमटिया थाना।
पु०अ०नि० सुशील राज, डी०आई०यू० ।पु०अ०नि० नईम अहमद, तातारपुर थाना ।
पु०अ०नि० दिवाकर कुमार, विश्वविद्यालय थाना।पु०अ०नि० इफ्तेखार खाँ, तातारपुर थाना ।
परि० पु०अ०नि० निहारीका कुमारी, विश्वविद्यालय थाना।
सि-बच्चन राम, अभिमन्यू सिंह, रजनीश कुमार सभी डी०आई०यू० ,सशस्त्र बल, विद्यालय, तातारपुर, ललमटिया, नाथनगर थाना।,पुलिस उपाधीक्षक नगर के अंगरक्षक शामिल थे।

 

 

Share This Article