बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: जलालपुर|जिला सामाजिक अंकेषण इकाई द्वारा ग्राम सभा सह जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किशुनपुर स्थित पंचायत भवन सरकार मे किया गया |जिसकी अध्यक्षता स्थानीय चिकित्सक डा रामजी कुंवर ने किया |
जनसुनवाई के लिए जिला सामाजिक अंकेषण की टीम ने किशुनपुर पंचायत व विशुनपुरा पंचायत के 14विद्यालयों का औचक भौतिक जांच जिसमें छात्रो , शिक्षकों की उपस्थिति,मध्यान्ह भोजन रजिस्टर , सामग्री क्रय रजिस्टर ,शिकायत पंजी ,भोजन चखना रजिस्टर,मध्यान्ह भोजन मेनू चार्ट,वर्तन रजिस्टर,स्कंध रजिस्टर सहित दस पंजियो का गहन अवलोकन कर उभरे कमियो तथा छात्रो की शिकायतो को रखा|जिसपर उपस्थित प्रधानाध्यापको ने लगाए ग ए आरोपों पर अपनी स्थिति को स्पस्ट किया|
जिन विद्यालयो की जन सुनवाई की गई उसमे उ म विद्यालय किशुनपुर ,म वि जुरन छपरा ,म वि मानपुर हिन्दी ,म वि वेलकुंडा ,म वि विशुनपुरा ,उ म विद्यालय मंगोलापुर मठिया ,कन्या म विद्यालय जलालपुर सहित 14 विद्यालय शामिल है|मौके पर जलालपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी अंजू ने कहा सभी शिक्षक ईमानदारी से कार्य करें|
बच्चों का एम डी एम उत्कृष्ट बनाएं|बच्चो की उपस्थिति75% से अधिक जरूर करे|मौके पर जिला पदाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप मे सीडी पी ओ जलालपुर,जिला अंकेषण टीम के पदाधिकारी संदीप कुमार,प्रखंड मुखिया संघ प्रतिनिधि तारकेश्वर सिह ,एम डी एम जिला एकाउन्टेट राजकुमार ,एम डी एम प्रभारी जलालपुर कमलेश सिंह ,एच एम संजय सिंह अखिलेश्वर पांडेय ,भूपेन्द्र सिंह ,उमेश तिवारी , श्याम तिवारी, शंभु राम, रघुनाथ सिंह, संजय पांडेय ,कन्हैया महतो, रीता देवी ,महाबुद्दीन सहित दर्जनो ग्रामीण व स्कूली छात्र उपस्थित थे|
Comments are closed.