पंचायत उपचुनाव: भरगामा में दूसरे दिन एक भी पर्चे दाखिल नहीं
पहले एवं दूसरे दिन एक भी व्यक्ति ने नहीं किया नामांकन
बिहार न्यूज़ लाइव /अंकित सिंह,भरगामा। (अररिया) डेस्क: बुधवार से भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी भवन में विभिन्न पंचायत से पंचायत उप चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया तय समय पर प्रारंभ किया गया है। नामांकन विषहरिया पंचायत के मुखिया सहित 6 पद को लेकर होना था। राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के आदेशानुसार विषहरिया पंचायत के मुखिया पद का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। नामांकन के पहले दिन बुधवार को और दूसरे दिन गुरुवार को एक भी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता कुमारी ने कहा भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी भवन में मुखिया सहित 6 पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया 3 से 9 मई तक होनी है।
नामांकन को लेकर कुल 6 टेबुल लगाया गया है। जबकि हरिपुर कला पंचायत वार्ड 5 में वार्ड सदस्य पद,खूटहा बैजनाथपुर पंचायत वार्ड 05 में वार्ड सदस्य एवं पंच,शंकरपुर पंचायत वार्ड 10 में वार्ड सदस्य एवं पंच के लिए नामांकन शुरू हो गई है।
नामांकन को लेकर अंचलाधिकारी भरगामा मनोज कुमार एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किया गया है। कार्यपालक सहायक सौरभ कुमार,जयकुमार,यशी कर्ण, मनीषा कुमारी,रेणु राज,रुनिता कुमारी,पूजा कुमारी,स्वेता कुमारी,चंदन कुमार नीरज कुमार पंचायत सचिव बबलू पंडित शिक्षक राजकुमार भगत,सुशील कुमार आदि ने कहा कि बुधवार एवं गुरुवार को एक भी अभ्यर्थी ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया।
नामांकन बुधवार से प्रारंभ है एवं आखिरी तिथि 9 मई तक है। वहीं प्रखंड क्षेत्र में नामांकन को लेकर सरगर्मी काफी तेज है। तो वहीं दूसरी तरफ नामांकन कर्मी अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन करते हुए प्रत्याशियों का इंतजार करने में मशगूल दिखे।
Comments are closed.