हिंदुस्तान की जनता की सुख, समृद्धि मंगलकामना के लिए पंचक्रोशी यात्रा।
हिंदुस्तान की जनता की सुख, समृद्धि मंगलकामना के लिए पंचक्रोशी यात्रा।
Bihar News Live
वाराणसी| प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस का पांच दिवसीय पवित्र पंचक्रोशी यात्रा की शुरुआत पूरे धार्मिक रीति रिवाज के साथ शुरू हुई । कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय राय जी के नेतृत्व में पवित्र पंचक्रोशी यात्रा आज दिनांक 28 जुलाई को लोहटिया स्थित श्री बड़ा गणेशजी, बाबा श्री काल भैरव, बाबा श्री काशी विश्वनाथजी, संकठा माता का विधिवत दर्शन पूजन कर डमरू एवं शंख ध्वनि के बीच मणिकर्णिका कुंड पर संकल्प लेकर प्रारंभ हुई ।
इस अवसर पर पूर्व क्रिकेटर एवं पंजाब पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अजय राय के साथ मनीकर्णिका कुंड पर संकल्प लिया । इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि काशी तीर्थों की नगरी होने के साथ ही साथ सभ्यता, संस्कृति और पौराणिकता का भी समन्वय रखती है । काशी पूरे भारत का केंद्र बिंदु शुरू से ही रही है । इसीलिए मैं इस यात्रा के माध्यम से काशी सहित पूरे भारत की जनता के सुख समृद्धि की मंगलकामना करता हूं ।
अपने जननेता तथा प्रांतीय अध्यक्ष के नेतृत्व में शुरू हुई इस पंचक्रोशी यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यर्ताओं और नेताओं की उपस्थिति से यह यात्रा एक बड़ा संदेश देगी । श्री अजय राय ने कहा कि मेरी इस यात्रा का मुख्य मकसद काशी समेत समूचे भारत की जनता की सुख समृद्धि की मंगलकामना है । पंचक्रोशी यात्रा का महात्म्य इसी से लगा लीजिए कि काशी नरेश महाराजा श्री विभूति नारायण सिंह भी इस पवित्र पंचक्रोशी यात्रा में खुद शामिल होते थे । हम काशी वासी हमेशा से लोक मंगल की कामना करते हैं। काशी हमेशा से देश को दिशा देती रही है। काशी की पवित्र आध्यात्मिकता ही वर्तमान समय की त्रासदियों को नष्ट करेगी । हम बाबा श्री काशी विधेनाथजी से काशी समेत पूरे भारत की जनता के सुख समृद्धि की मंगलकामना करते हैं ।
शुरू हुई इस पवित्र पंचक्रोशी यात्रा में कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, प्रजनाथ शर्मा, विजय शंकर मेहता, सरिता पटेल, कमलेश ओझा, शैलेंद्र सिंह, श्री प्रकाश सिंह, विपिन सिंह, शमशाद आलम, सतनाम सिंह, ओम प्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, राजेश त्रिपाठी, ऋषभ पांडेय, रामसनेही पांडेय, रिंकू सिंह,राजीव राम, चक्रवर्ती पटेल, घनश्याम सिंह, विकास कौंडिल्य, शुभम राय, गोवर्धन सिंह, डॉ नृपेंद्र नारायण सिंह, रोहित दूबे, अनुभव राय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही ।
Comments are closed.