बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में भीषण गर्मी को देखते हुए परमानेंट प्रोजेक्ट के तहत लायंस अन्नपूर्णा के सौजन्य से लगभग पचास हजार रुपया के लागत से बने शुद्ध शीतल पेय जल हेतु वाटर कूलर का इंस्टालेशन भगवान बाजार थाना रोड में एक मंदिर परिसर के प्रांगण में किया गया।
इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डा एस के पांडे के द्वारा फीता काट कर किया गया।उन्होंने कहा कि लायंस क्लब द्वारा संचालित अन्नपूर्णा भोजन सेवा से जो फंड इकठ्ठा हुआ था, उसी से इस प्रोजेक्ट को किया गया। इसका लाभ आम आदमी से लेकर राहगीर तथा उस रास्ते से गुजरने वाले रिक्शा चालक, टेम्पू चालक, ठेला चालक एवं विधार्थी आदि ले सकते हैं।
उद्घाटन के बाद राहगीरों ने ठंडी पानी पी कर समाज सेवा हेतु लायंस क्लब द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा की।
उक्त अवसर पर लायंस अध्यक्ष रणधीर जायसवाल, सचिव मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष वासुदेव गुप्ता, जेड सी लायन प्रमोद मिश्रा, लायन अमर कुमार, लायन बृजेंद्र किशोर, लायन आनंद अग्रहरी, लायन नवीन कुमार, लायन सत्यनाराण प्रसाद, लायन डा मकेश्वर चौधरी, सुधीर कुमार, संदीप कुमार, विजय सोनी, मनोज वर्णवाल, पिंटू कुमार, सुभाष कुमार, मणिशंकर मिश्रा, नारायण पांडे, मनोज यादव, शैलेंद्र कुमार, बी एन गुप्ता, लियो विकास कुमार, लियो आदिल आदि सदस्य मौजूद रहे।
जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।
Comments are closed.