अकबरनगर बाजार के समीप सडके संकीर्ण एवं अतिक्रमण की वजह से हो रही परेशानी
स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी
बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क अकबरनगर: अकबरनगर भागलपुर मुख्य मार्ग एनएच से यात्रा इन दिनों सर दर्द का सबब बन गया है। एक तरफ सड़क निर्माण का कार्य तो दूसरी तरफ से यातायात का परिचालन सही ढंग से नहीं हो पाने की वजह से आने जाने वाले यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्कूली बच्चों के लिए जाम की समस्या परेशानी का सबब बना है। स्कूली बच्चों के स्कूल किसी दिन छूट जा रहे हैं तो किसी दिन आने जाने ने में एक से दो घंटे लग रहे हैं। खासकर अकबरनगर थाने से लेकर अकबरनगर बाजार के समीप तक की सडके काफी संकीर्ण है और इसी जगह ज्यादातर दोनों तरफ की गाड़ियां क्रॉसिंग के वक्त फस जाती है
जिस वजह से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग जाती है शुक्रवार को भी करीब 10:30 बजे अकबरनगर बाजार के समीप गाड़ियां फस जाने की वजह से एंबुलेंस सहित छोटी बड़ी गाड़ियां फैंसी रही जिसमें सुल्तानगंज की ओर जा रहे हेड क्वार्टर भागलपुर डीएसपी भी कुछ देर के लिए जाम में फंसे रहे इसके बाद हेड क्वार्टर डीएसपी के गार्ड ने उतरकर फसे जेसीबी को किसी तरह दुर्गा स्थान की तरफ साइड करवाया। इसके बाद धीरे-धीरे गाड़ियों को जाम से निकला। हालांकि इस जगह पर इन दिनों हर रोज जाम की समस्या रुक-रुक कर बनी रहती है। एक छोर का सड़क निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है लेकिन उसे पर अभी वाहनों का आवागमन शुरू नहीं हो पाया है।
सड़क के दूसरी छोर अकबरनगर थाना से लेकर मुख्य बाजार तक की सड़क कितनी संकीर्ण है बड़ी मुश्किल से दोनों तरफ की गाड़ियों का क्रॉसिंग हो पता है। इनमें सबसे बड़ी बाधाए बिजली विभाग का पोल एवं अतिक्रमण भी बाधा बन रही है। बिजली विभाग द्वारा हालांकि सड़क किनारे पोल शिफ्टिंग किया गया. सड़क निर्माण में फिर से बिजली का पोल बाधा बन रही है।वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर मापी कर अतिक्रमण वाले जगह को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने को कहा था अतिक्रमणकारी अब तक अतिक्रमण हटाया है।
जिस वजह से आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक छोर का लगभग सड़क निर्माण पूर्ण हो चुका है। जिस पर यातायात शुरू करवा दिया जाए तो जाम की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी। लगातार जाम लगने से व्यवसाय सहित अन्य कामों पर भी इसका अनुकूल प्रभाव पड़ रहा है।
Comments are closed.