पटना:23वीं बिहार राज्य स्तरीय पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप का आयोजन चन्द्रगुप्त जल विहार, मोईनुल हक स्टेडियम, राजेन्द्र नगर, पटना में किया गया
23वीं बिहार राज्य स्तरीय पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप का आयोजन चन्द्रगुप्त जल विहार, मोईनुल हक स्टेडियम, राजेन्द्र नगर, पटना में किया गया
बिहार के पैरा तैराकों ने बिखेरा जलवा
पटना, 22 सितम्बर 2024। बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं बिहार दिव्यांग खेल अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 22 सितम्बर 2024 (रविवार) को पूर्वाहण 11 बजे से चन्द्रगुप्त जल विहार, मोईनुल हक स्टेडियम, राजेन्द्र नगर, पटना में बिहार के पैरा तैराकों के लिए 23वीं बिहार राज्य स्तरीय पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप-2024 का आयोजन किया गया। आज के राज्य स्तरीय पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप में बिहार के पूरे बिहार से 100 से अधिक सव-जूनियर, जूनियर एवं सिनियर वर्ग के दिव्यांग तैराकों ने भाग लिया। सभी पैरा तैराकों ने दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं है एवं स्वीमिंग पुल में बिखेरा जलवा।
आज के राज्यस्तरीय पैरा स्वीमिंग चैम्पियनशिप का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ० विश्वेन्द्र कुमार (प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ० शिवाजी कुमार (पूर्व राज्य आयुक्त दिव्यांगजन सह फॉउंडर एवं अध्यक्ष, बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन) विशिष्ट अतिथि ई० अजय यादव (समाजसेवी), श्रीमति मधु श्रीवास्तव (अध्यक्ष, सिविल सोसाईटी फोरम) के द्वारा संयुक्त रूप से मशाल जलाकर किया गया। मौके पर संदीप कुमार (सचिव, बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोशिएशन), संतोष कुमार सिन्हा (सी०ई०ओ०, समर्पण), अरबिन्द किशोर (खेल प्रशिक्षक), लक्ष्मीकान्त कुमार (कार्यक्रम समन्वयक), सुगन्ध नारायण प्रसाद (खेल प्रशिक्षक), गजेन्द्र कुमार (खेल प्रशिक्षक), किशोरी जजोडिया (खेल प्रशिक्षक), दीप शिखा (खेल प्रशिक्षक), डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, जे.पी. पाण्डे, डीसीएबी के स्टेट कोऑर्डिनेटर निरंजन कुमार,गोपालगंज अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, चन्दा देवी, सिन्टु विराट, साथ ही 100 से अधिक पैरा तैराक, समाजसेवी, अभिभावकगण एवं खेल विशेषज्ञ उपस्थित थे।
आज के चैम्पियनशिप का परिणाम निम्न प्रकार है:-
कैट० एस- 9 – 100 मी० फ्री स्टाईल – 1. ललीत कुमार (सहरसा) – प्रथम स्थान, 2. अमीत कुमार से (भागलपुर)- दूसरा स्थान एवं 3. अनील कुमार (पटना)- तृतीय स्थान।
कैट० एस- 9 – 50 मी० फ्री स्टाईल – 1. ललीत कुमार (सहरसा) – प्रथम स्थान, 2. अमीत कुमार से (भागलपुर)- दूसरा स्थान एवं 3. सुनील कुमार (सहरसा)- तृतीय स्थान, कुन्दन कुमार (बांका)- तृतीय स्थान ।
कैट० एस- 5 – 50 मी० फ्री स्टाईल– मो० एहसान (मधुबनी) – प्रथम स्थान, 2. सौरव कुमार (पटना)- दूसरा स्थान।
कैट० एस- 14 – 50 मी० फ्री स्टाईल – मनल चौहान (पटना) – प्रथम स्थान, 2. आयुष्मान कुमार (पटना)- दूसरा स्थान ।
कैट० एस- 8 – 50 मी० फ्री स्टाईल – 1. दशरथ कुमार (शेखपुरा) – प्रथम स्थान, 2. मो० साकीर (पुर्णिया)- दूसरा स्थान एवं 3. कन्हैया (नालन्दा)- तृतीय स्थान।
कैट० एस- 9 – 50 मी० बैक स्ट्रोक– 1. अमीत कुमार से (भागलपुर)– प्रथम स्थान, 2. ललीत कुमार (सहरसा) – दूसरा स्थान एवं 3. चितरंजन कुमार (पटना)- तृतीय स्थान।
कैट० एस- 14 – 25 मी० फ्री स्टाईल – 1. अनुराग सिंह (पटना)- प्रथम स्थान 2. मनल चौहान (पटना) – दूसरा स्थान, 3. आयुष्मान कुमार (पटना)- तृतीय स्थान ।
कैट० एस- 8 – 50 मी० बैक स्ट्रोक – 1. कन्हैया (नालन्दा)– प्रथम स्थान, 2. अनील कुमार (पटना)- दूसरा स्थान एवं 3. दशरथ कुमार (शेखपुरा) – तृतीय स्थान।
कैट० एस- 9 – 50/100 मी० फ्री स्टाईल, बैक स्ट्रोक – डॉ० श्यामा (पटना) – प्रथम स्थान।
कैट० एस- 6 – 100 मी० फ्री स्टाईल– मो० एहसान – प्रथम स्थान।
कैट० एस- 5 – 50 मी० फ्री स्टाईल– सौरव- द्वितीय स्थान, ।
कैट० एस- 10 – 50 मी० फ्री स्टाईल– 1. अंदेश कुमार पासवान (मधुबनी) प्रथम स्थान, 2. हरीशंकर रजक (वैशाली) – दूसरा स्थान।
सुधीर कुमार, सुभाष कुमार, सौरव कुमार, जितेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, कुन्दन कुमार, गुड्डु कुमार आदी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
सभी विजेता दिव्यांग तैराकों को मुख्य अतिथि डॉ० विश्वेन्द्र कुमार, डॉ० शिवाजी कुमार, ई० अजय यादव, श्रीमति मधु श्रीवास्तव आदि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर अगामी 19 से 22 अक्टूबर 2024 को ओलम्पिक स्वीमिंग पुल, पणजी, गोवा में आयोजित हो रहे 24वां राष्ट्रीय पारा स्विमिंग चैंपियनशिप 2024 के लिए बिहार के पैरा तैराक टीम का चयन किया जायेगा । सभी मुख्य अतिथियों ने दिव्यांग तैराकों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभाशिष दिये।
सभी दिव्यांग तैराक काफी उत्साहित एवं जोश से भरे हुए थे तथा हौसला बुलन्द थी। उन्होंने दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं है। सभी ने कहा कि हमलोग राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन करने के लिए जी तोड़ मेहनत एवं प्रैक्टिस करेंगे ऑर ज्यादा से ज्याद मेडल जीतकर लायेंगे।
आज के राज्य स्तरीय पैरा स्वीमिंग चैम्पियशिप का संचालन संदीप कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। आज के आयोजन को सफल बनाने में सिंन्टु कुमार, गुड्डु कुमार, रीता कुमार, अनिता कुमारी, आदि का महत्वपूण भूमिका रहा ।
Comments are closed.