पटना :अखिल भारतीय अग्रहरि समाज (केन्द्रीय अग्रहरि समाज रजिस्टर्ड) के राष्ट्रीय महामंत्री कुलभास्कर अग्रहरि का 2 दिन का बिहार प्रवास हुआ प्रथम दिन बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश रंजन अग्रहरि के आवास में केंद्रीय संगठन मंत्री रवि रंजन अग्रहरि एवं सभासद श्री ओम प्रकाश अग्रहरि द्वारा माला और शाल से स्वागत किया गया दोपहर में होटल ब्लू डायमंड में बिहार अग्रहरि समाज को प्राप्त आरक्षण में अन्य वैश्य जातियों विशेषकर अग्रवालों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण के विरोध में देवी लाल अग्रहरि , राकेश रंजन अग्रहरि के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिहार प्रशासन से समस्या के निस्तारण हेतु अपील की गई सायं काल श्री देवी लाल अग्रहरि केंद्रीय उपाध्यक्ष के सुपुत्र के विवाह समारोह में सम्मिलित हुए दौरान विवाह समारोह मुजफ्फरपुर के मेयर एवं उप मेयर मुजफ्फरपुर विधायक विजेंद्र चौधरी (शिवहरे ),कुरहनी विधायक केदार गुप्ता पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा से व्यक्तिगत मुलाकात करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।उसमें भी अग्रहरि समाज की समस्या के संदर्भ में चर्चा हुई तथा उपरोक्त सभी जनप्रतिनिधियों ने अग्रहरि समाज को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
दूसरे दिन, पटना में पटना नगर अग्रहरि वैश्य समाज के तत्वाधान में ई० प्रशांत अग्रहरि की आवास में एक बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री श्री कुल भास्कर अग्रहरि, अखिल भारतीय अग्रहरि समाज मार्गदर्शक एवं सलाहकार एवं प्रादेशिक संरक्षक श्री शमशेर सिंह अग्रहरि एवं बिहार प्रदेश अग्रहरि समाज के अध्यक्ष श्री राकेश रंजन अग्रहरि को माला एवं शाल से सम्मानित किया गया।
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें बिहार प्रदेश अग्रहरि समाज को प्राप्त ओबीसी आरक्षण में किए जा रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विदुप अग्रहरि जी की प्रेस विज्ञप्ति बांटी गई साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति का निर्माण किया गया । प्रशासन से अनुरोध किया गया कि यदि शीघ्र ही समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो अग्रहरि समाज सड़क पर उतर कर संघर्ष करने के लिए विवश होगा ।
इस अवसर पर मुजफ्फरपुर में श्री राकेश रंजन अग्रहरि श्री रवि रंजन अग्रहरि, श्री देवी लाल जी अग्रहरि आदि तथा पटना में अखिल भारतीय अग्रहरि समाज मार्गदर्शक एवं सलाहकार एवं प्रादेशिक संरक्षक श्री शमशेर सिंह अग्रहरि ,संरक्षक सीताराम अग्रहरि ,अध्यक्ष प्रेम कुमार अग्रहरि केन्द्रीय उपाध्यक्ष ई० प्रशांत कुमार अग्रहरि , केंद्रीय मंत्री डॉ आशुतोष अग्रहरि सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी देव आशीष अग्रहरि, केन्द्रीय मंत्री श्री अरूण अग्रहरि मुजफ्फरपुर, केन्द्रीय संगठन मंत्री श्री चितरंजन अग्रहरि ,मुजफ्फरपुर, सचिव श्री हरिशंकर प्रसाद ,राजू अग्रहरि पप्पू कुमार ,अग्रहरि कोषाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार अग्रहरि ,सहकोषाध्यक्ष विनय कुमार अग्रहरि आदि प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।