बैठक करते सीओ थाना प्रभारी
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: माँझी। मोहर्रम पर्व को लेकर माँझी थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी,सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि आदि शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार एवं सी ओ अभिषेक सौरभ ने संयुक्त रूप से मुहर्रम पर्व को आपसी प्रेम,भाईचारा एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। पदाधिकारी द्वय द्वारा बैठक में आए लोगों से अखाड़े की भौगोलिक स्थिति, समस्या एवं निदान पर विचार विमर्श किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों,शरारती व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
उन्होंने कहा कि उन्माद से जुड़ी जानकारी होने पर तत्काल उसकी सूचना पुलिस को उपलब्ध कराएं। वहीं सीओ ने कहा कि सोशल मीडिया व्हाट्सएप तथा फेसबुक आदि पर भड़काऊ पोस्ट भेजने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर माँझी नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान,जदयू नेता अख्तर अली,उमाशंकर ओझा,अनु खान,हसनुद्दीन खान,मुखिया मुन्ना साह,छोटन साह,शिव प्रसाद साह,धनेश साह,बिगन सिंह,पिंटू यादव,खुर्शीद नैयर,एकराम खान तथा सरल माँझी आदि कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
Comments are closed.