बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर थाना पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर नगर पंचायत अकबरनगर के सभागार कक्ष में शांति समिति के दोनों समुदाय के सदस्य,क्षेत्र के प्रबुद्धजन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में आपसी सद्भाव के साथ संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी प्रिय रंजन ने किया।
इस दौरान सरकार एवं जिला प्रशासन के स्तर पर जारी गाइडलाइन से सभी को अवगत कराते हुए दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में थाना प्रभारी ने क्षेत्र अंतर्गत दो जगह अकबरनगर हाट वं खेरैहिया में लगने वाले मेला, विसर्जन रूट एव विसर्जन घाट की संपूर्ण जानकारी लिया।पूजा समिति को सख्त निर्देश दिया कि निर्धारित समय,निर्धारित दिन एव निर्धारित रुट से ही प्रतिमा का विसर्जन करना है।बैठक में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रतिमा बैठाने वाली समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है एवं डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
डीजे बजाने वाली समिति पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पूजा समिति अपने स्तर से पूजा के दौरान मेला में वालंटियर की तैनाती करेगा।थाना प्रभारी ने कहा कि शांति पूर्ण माहौल में आपसी सद्भाव के साथ पूजा संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है। मेला के दौरान पुलिस क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगी। मेला के दौरान असमाजिक तत्व के लोग एव हृड़दंग करने वाले पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि मेला के दौरान कही भी असमाजिक तत्व के लोग एव हृड़दंग करने वाले दिखे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे।पुलिस ससमय वहां पहुँच कर कार्यवाही करेगी।इस दौरान एसआई रामाशीष कुमार,अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार,उपाध्यक्ष अनिल कुमार,भगवान यादव,रामप्रवेश यादव,अनिल मंडल,अशोक साह राजकिशोर यादव,भत्तु कुँवर,प्रीतम, सहित नप के वार्ड पार्षद एव शांति समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
फ़ोटो:: बैठक में उपस्थित लोग एव थाना प्रभारी
Comments are closed.