बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह /अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत के आरा मील चौक से भरगामा पंचायत के वार्ड संख्या 4 कुंजीलाला ऋषिदेव के घर तक जानेवाली 3.850 कि. मी. लम्बी सड़क मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 3 करोड़ 9 लाख 76 हजार 415 रुपए की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल,फारबिसगंज के निगरानी में संवेदक संजय कुमार गुप्ता द्वारा विगत 2 महीनों से कार्य चल रहा है। बताते चलें,कि सड़क किनारे रह रहे स्थानीय ग्रामीण रमेश भारती,अशोक यादव,रामकुमार यादव,पप्पू कुमार आदि ने बताया,कि इन दिनों इस मार्ग पड़ धूल उड़ने से राहगीर परेशान हैं। लोगों की यात्रा में धूल बाधक बन रही है। उड़ती धूल राहगीर की आंखों में पड़ जा रही है। धूल के कारण लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। बताया जाता है,कि इस रोड में गिट्टियां डालकर उसे रोलिग कर दिया गया। पानी न डाले जाने से धूल उड़ रही है,जिससे यात्रियों की समस्याएं बढ़ गई है। राहगीरों को सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब बड़े वाहन गुजरते हैं। बड़े वाहनों के पीछे चल रहे लोगों को धूल से कुछ दिखाई नहीं देता है। इससे सामने से आने वाले लोग भी स्पष्ट नहीं दिखाई पड़ते। धूल के चलते लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। फिलहाल दोपहिया,साइकिल व पैदल चल रहे लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। इन लोगों की आंखों में धूल के कण चले जा रहे हैं,जिससे दिखाई देने में समस्या हो रही है। कुछ लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इसी रास्ते से स्कूली बच्चे भी आते जाते हैं। उनको भी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने ये भी कहा,कि इस सड़क मार्ग पर पानी न डाले जाने से धूल उड़ रही है। इससे राहगीरों के साथ-साथ आसपास रह रहे लोगों को भी परेशानी हो रही है। सड़क किनारे बसे लोगों के घर धूल से पट जा रहे हैं। दुकानदार भी परेशान हैं। दुकानों की सफाई दिन में कई बार करनी पड़ रही है। फिर भी जिम्मेदार इससे अनजान हैं।
वहीं इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के जेई रामनारायण कुमार ने बताया कि संवेदक को धूल उड़ने वाले जगहों पर नियमित पानी डालने के लिए कहा जाएगा।
Comments are closed.