*जनप्रतिनिधियों ने भी बनाई दूरी
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) हर माह के दूसरे गुरुवार को होने वाली उपखंड स्तरीय जन सुनवाई इस बार हर बार की तुलना में बहुत कम लोग ही पहुँच पाये । बताया जाता है कि हर बार जन सुनवाई की सूचना उपखंड कार्यालय के माध्यम से लोगों के पास पहुँच जातीं थीं । लेकिन इस बार कई लोगों के पास इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को नहीं मिलने के कारण नहीं पहुँच पाये।
बताया जाता है कि इस जनसुनवाई में कुल 11 परिवाद आये जिसमे से 5 का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया जबकि शेष के लिये उपखड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार ने सम्बंधित विभागों को जल्द समाधान के निर्देश दिये ।पार्षद रविकांत पाराशर ने कहा कि पूर्व में जन सुनवाई की सूचना उपखड कार्यलय से दूरभाष के जरिये आती थी लेकिन अब कोई सूचना नही मिलती।
पाराशर ने बताया कि मैं तो कार्य से स्वायत्त शासन मंत्री के नाम ज्ञापन देने उपखंड कार्यालय आये था। ।पाराशर ने मांग की कि पुष्कर मे होने वाली सफाईकर्मियों की भर्ती में स्थानीय और वाल्मिकी समाज को वरीयता देनी चाहिये क्योंकि पूर्व में हुई सफाई भर्ती में जो बाहर के सफाईकर्मी चयनित हुए थे उन्होंने अपना तबादला करवा लिया और ऐसे में पुष्कर की सफाई व्यवस्था चौपट हो जाती हैं । इसके लिए पालिका को अतिरिक्त राजस्व खर्च करके ठेके पर कर्मचारी रखने पड़ते है । पाराशर ने माँग की है कि भर्ती के समय स्थानीय वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी जाय ।
जन सुनवाई में सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर ने पाबन्दी के बावजूद पुष्कर में धडल्ले से दौड़ रही थार जीपों का मुद्दा उठाया ।पूर्व जिला परिषद सदस्य मदनसिंह रावत ने खेत मे रास्ते मुद्दा उठाया ।इस दौरान कांग्रेस नेता जगदीश कुर्डिया, तहसीलदार संदीप कुमार चौधरी, डिस्कॉम सहायक अभियंता विकास शर्मा, जलदाय विभाग की सहायक अभियंता आकांक्षा सोनी सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।
Comments are closed.