अजमेर: प्रधानमंत्री मोदी मिशन 400 के लिये 6 अप्रैल को पुष्कर आयेंगे

Rakesh Gupta

* पुष्कर से भरेंगे चुनाव की हुंकार
* ⁠पुष्कर मेला मैदान एसपीजी अधिकारियों
* ⁠सुरक्षा को लेकर हेलीपैड का जायजा*

बिहार न्यूज़ लाइव/ अजमेर  डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 6 अप्रैल को पुष्कर के मेला स्टेडियम में अजमेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के पक्ष विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे ।
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की यात्रा को लेकर तैयरियाँ शुरू कर दी है । पुष्कर मेलामैदान एसपीजी अधिकारियों ने अपने निगरानी में ले लिया है साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से हैलीपैड को भी अपने अधीन ले लिया है । मेला मैदान में ज़बरदस्त तैयरियाँ शुरू हो गई हैं ।

इस प्रस्तावित यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां,प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है ।बुधवार को एसपीजी के अधिकारियों ने प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ सभा स्थल मेला स्टेडियम और अस्थाई हेलीपेड का जायजा लिया ।इस दौरान उपखंड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार, तहसीलदार सृष्टि जैन ,नायब तहसीलदार निर्मल राठौड़ , पुष्कर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ०बनवारी लाल मीणा, ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज डिप्टी मनीष बडगूजर रहे ।वही एसपीजी के अधिकारियों और जिला पुलिस कप्तान देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने होटल सरोवर आरटीडीसी में जिले के सभी विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली ।

इस दौरान जल संसाधन मंत्री सुरेशसिंह रावत, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत, मसूदा विधायक वीरेंद्रसिंह कानावत,पालिकाध्यक्ष कमल पाठक,जिला परिषद सदस्य महेंद्रसिंह मझेवला मौजूद रहे ।माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी पुष्कर की सभा से अजमेर संभाग की चारो संसदीय सीटो को साधने का प्रयास करेंगे ।सभा मे अजमेर के अलावा भीलवाड़ा,नागौर और टोंक के भाजपा प्रत्याशी भी भाग ले सकते है ।

Share This Article