बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मशरक। दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसको लेकर मशरक पुलिस लगातार प्रयासरत है। बुधवार को पुलिस इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार और थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के संयुक्त रूप से रूटचार्ट के अनुसार सभी पंडालों का निरीक्षण किया। वही दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर थाना क्षेत्र के गांवों में फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शातिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की गई।
असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से निकाले गए फ्लैग मार्च में जवान सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे। बता दें कि दुर्गापूजा को लेकर इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है। इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर थाना स्तर पर शाति समिति की बैठक कर आयोजन समिति के लोगों को मंदिर और पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा, भीड़भाड़ के मद्देनजर पूजन दर्शन की व्यवस्था, बैरिकेडिंग आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया हैं ।
पुलिस इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी लोगों से अपील की दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। वहीं कहीं भी कोई असामाजिक तत्वों की गतिविधि की जानकारी मिले तों प्रशासन को सूचना दें।
Comments are closed.